प्रादेशिक
शिवराज के खिलाफ राष्ट्रपति से गुहार लगाएंगे दिग्विजय
भोपाल | कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। वह मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) और विशेष कार्यदल (एसटीएफ) से नाखुश हैं, इसलिए शिवराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से गुहार लगाएंगे। दिग्विजय ने व्यापमं की एक्सेल शीट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद एसटीएफ ने उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। वह बुधवार को एसटीएफ की बजाय एसआईटी से मिले और अपनी बात रखी।
दिग्विजय ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि एसआईटी द्वारा जाहिर की गई असमर्थतता से वह निराश हैं। उन्होंने हार्ड डिस्क व एक्सेल शीट आदि से हुई छेड़छाड़ के प्रमाण एसआईटी को दिए हैं, लेकिन अब तक उनकी ओर से दिए गए तथ्यों व साक्ष्यों की एसआईटी ने जांच नहीं कराई है। इन तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से एसटीएफ को कॉल डिटेल दी गई है। आरोप है कि मुख्यमंत्री के परिजनों ने नौकरी में भर्ती की सिफारिश की थी। इस मामले में आरोपी सुधीर शर्मा, पंकज त्रिवेदी, नीतिन महेंद्रा हिरासत में हैं, लेकिन सिफारिश करने वालों के खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं हुआ। दिग्विजय ने कहा कि वह हर तरफ से निराश हो चुके हैं और प्रधानमंत्री को भी पूरे मामले से अवगत करा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश
वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात, शख्स ने पत्नी, तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।
भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।
राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद51 mins ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल4 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज