बिजनेस
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 109 अंक नीचे
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 109.29 अंकों की गिरावट के साथ 26,283.09 पर और निफ्टी 30.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,971.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.04 अंकों की तेजी के साथ 26,469.42 पर खुला और 109.29 अंकों या 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 26,283.09 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,504.73 के ऊपरी और 26,215.16 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। ल्युपिन (3.55 फीसदी), सिप्ला (3.30 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (3.15 फीसदी), कोल इंडिया (2.50 फीसदी) और वेदांता (2.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.45 फीसदी), भारती एयरटेल (2.14 फीसदी), हिंडाल्को (2.08 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.92 फीसदी) और रिलायंस (1.65 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.30 अंकों की तेजी के साथ 8,009.25 पर खुला और 30.65 अंकों या 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 7,971.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,043.60 के ऊपरी और 7,947.95 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 24.99 अंकों की गिरावट के साथ 10,734.42 पर और स्मॉलकैप 21.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,971.27 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (1.79 फीसदी), धातु (0.60 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.27 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बिजली (1.54 फीसदी), रियल्टी (1.34 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.08 फीसदी), वाहन (0.77 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु ( फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,169 शेयरों में तेजी और 1,490 में गिरावट रही, जबकि 114 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
नेशनल
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला
हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला
क्या है पूरा मामला ?
सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।
कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश