बिजनेस
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 64 अंक नीचे
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63.61 अंक गिरकर 30,301.64 पर और निफ्टी 25.60 अंक की गिरावट के साथ 9,360.55 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.52 अंकों की बढ़त के साथ 30,446.77 पर खुला और 63.61 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 30,301.64 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,534.15 के ऊपरी और 30,247.60 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (4.30 फीसदी), गेल (2.56 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.41 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलिवर (1.76 फीसदी) और टीसीएस (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में लार्सन एंड टूब्रो (3.22 फीसदी), सिप्ला (2.40 फीसदी), डॉ रेड्डी (2.24 फीसदी), कोल इंडिया (2.20 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.08 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 203.18 अंकों की गिरावट के साथ 14,037.70 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 213.29 अंकों की गिरावट के साथ 14,556.57 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 9,410.90 पर खुला और 25.60 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 9,360.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,431.90 के ऊपरी और 9,341.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो में – तेल एवं गैस (0.50 फीसदी) व ऑटो (0.06 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में पूंजीगत सामग्री (2.62 फीसदी), दूरसंचार (2.32 फीसदी), धातु (2.23 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.94) और रियल्टी (1.87 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 635 शेयरों में तेजी और 2,102 में गिरावट रही, जबकि 132 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां