बिजनेस
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 53 अंक नीचे
मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53.03 अंकों की गिरावट के साथ 33,213.13 पर और निफ्टी 28.35 अंकों की गिरावट केसाथ 10,335.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.23 अंकों की गिरावट के साथ 33,254.93 पर खुला और 53.03 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 33,213.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,294.30 के ऊपरी और 33,164.28 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 में तेजी रही। एक्सिस बैंक (8.00 फीसदी), ओएनजीसी (2.38 फीसदी), भारती एयरटेल (0.98 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.63 फीसदी) और विप्रो (0.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – इंफोसिस (2.43 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.14 फीसदी), टाटा स्टील (2.11 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.02 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.66 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.66 अंकों की तेजी के साथ 16,587.98 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 80.74 अंकों की तेजी के साथ 17,600.49 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.25 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,364.90 पर खुला और 28.35 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 10,335.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,367.70 के ऊपरी और 10,323.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (3.03 फीसदी), दूरसंचार (1.46 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.28 फीसदी), बैंकिंग (0.25 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (1.76 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.73 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.58 फीसदी) और वाहन (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,398 शेयरों में तेजी और 1,320 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल1 day ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर