बिजनेस
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 195 अंक ऊपर
मुंबई, 11 सितंबर (आईएएनएस) देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 194.64 अंकों की तेजी के साथ 31,882.16 पर और निफ्टी 71.25 अंकों की तेजी के साथ 10,006.05 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 110.79 अंकों की तेजी के साथ 31,798.31 पर खुला और 194.64 अंकों या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 31,882.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,952.87 के ऊपरी और 31,797.89 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। लार्सन एंड टूब्रो (3.80 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.84 फीसदी), मारुति (2.16 फीसदी), एचडीएफडी बैंक (1.95 फीसदी) और एनटीपीसी (1.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एम एंड एम (1.10 फीसदी), इंफोसिस (0.66 फीसदी), सन फार्मा (0.51 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.40 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.34 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.95 अंकों की तेजी के साथ 9,971.75 पर खुला और 71.25 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 10,006.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,028.65 के ऊपरी और 9,968.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.13 अंकों की तेजी के साथ 15,865.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 126.50 अंकों की तेजी के साथ 16,451.70 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों-दूरसंचार (0.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.14 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.03 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (2.60 फीसदी), बिजली (1.87 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.86 फीसदी), औद्योगिक (1.48 फीसदी) और बैंकिंग (1.14 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,408 शेयरों में तेजी और 1,222 में गिरावट रही, जबकि 199 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
वीडियो3 days ago
VIDEO: गले से नोटों की माला चुराकर भाग रहे चोर को दूल्हे ने डाले पर चढ़कर पकड़ा, फिर कर दी कुटाई