IANS News
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 166 अंक ऊपर
मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 165.87 अंकों की तेजी के साथ 34,616.64 पर और निफ्टी 29.65 अंकों की तेजी के साथ 10,614.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.61 अंकों की तेजी के साथ 34,491.38 पर खुला और 165.87 अंकों या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 34,616.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,706.71 के ऊपरी और 34,465.49 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (3.70 फीसदी), यस बैंक (3.31 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.94 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.74 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – विप्रो (3.30 फीसदी), इंफोसिस (2.49 फीसदी), टाटा स्टील (1.23 फीसदी), एसबीआईएन (0.87 फीसदी) और टीसीएस (0.87 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 4.15 अंकों की तेजी के साथ 16,876.96 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 24.42 अंकों की तेजी के साथ 18,249.78 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 6.6 अंकों की गिरावट के साथ 10,578.10 पर खुला और 29.65 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 10,614.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,636.80 के ऊपरी और 10,569.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (2.39 फीसदी), तेल और गैस (1.50 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.65 फीसदी), वित्त (0.57 फीसदी) और स्वास्थ्य (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से धातु (1.82 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.69 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.48 फीसदी) और आधारभूत सामाग्री (1.01 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,188 शेयरों में तेजी और 1,480 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद