IANS News
शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख, सेंसेक्स 21 अंक नीचे
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.04 अंकों की गिरावट के साथ 33,835.74 पर और निफ्टी 15.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,410.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 123.23 अंकों की गिरावट के साथ 33,733.55 पर खुला और 21.04 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 33,835.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,875.15 के ऊपरी और 33,580.69 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 31 में से 11 शेयरों में तेजी रही। येस बैंक (1.85 फीसदी), मारुति (0.99 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.89 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.82 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -हीरोमोटोकॉर्प (1.78 फीसदी), ओएनजीसी (1.53 फीसदी), टाटा स्टील (1.25 फीसदी), एचडीएफसी (0.91 फीसदी) और बजाजा-ऑटो (0.85 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 33.8 अंकों की गिरावट के साथ 10,393.05 पर खुला और 15.95 अंकों या 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 10,410.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,420.35 के ऊपरी और 10,336.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 46.19 अंकों की तेजी के साथ 16,315.44 पर और स्मॉलकैप 10.56 अंकों की तेजी के साथ 17612.92 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें बैंकिंग सेवाएं (0.56 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (0.32 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.25 फीसदी), वित्त (0.25 फीसदी) और आधारभूत सामाग्री (0.21 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – तेल और गैस (0.94 फीसदी), दूरसंचार (0.92 फीसदी), ऊर्जा (0.63 फीसदी), रियल्टी (0.52 फीसदी) और धातु (0.48 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,267 शेयरों में तेजी और 1,416 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल19 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल17 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात