बिजनेस
शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर
मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)| अगले सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों की नजर व्यापक आर्थिक आंकड़ों, मॉनसून की चाल, वैश्विक बाजारों के संकेत, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) व घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के रुख, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी। भारतीय शेयर बाजार समेत सभी एशियाई बाजारों की नजर सोमवार को अमेरिकी गैर कृषि वेतन रिपोर्ट के आंकड़ों पर रहेगी।
वहीं, कई कंपनियां अपनी अप्रैल-जून (2017) तिमाही के नतीजे भी अगले सप्ताह जारी करेंगी। इनमें स्किपर और तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ड्स के नतीजे मंगलवार को आएंगे। दिगजैम और इंडियन ह्यूम पाइप के नतीजे बुधवार को जारी किए जाएंगे।
वैभव ग्लोबल और होंडा सिएड पॉवर प्रोडक्ट्स के नतीजे गुरुवार को, होटल लीला वेंचर और यूएफओ मूवीज इंडिया के नतीजे शुक्रवार को जारी किए जाएंगे।
मॉनसून की प्रगति पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि 30 अगस्त तक पूरे देश में मॉनसून सामान्य से 3 फीसदी कम दर्ज किया गया है। जून-सितंबर का दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून देश के कृषि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी भी देश के ज्यादातर हिस्सों में खेती पूरी तरह से मॉनसून पर ही निर्भर है।
व्यापक आर्थिक आंकड़ों में मार्किट इकॉनमिक्स देश के सेवा क्षेत्र के प्रदर्शन के अगस्त के आंकड़े मंगलवार को जारी करेगी।
वैश्विक मोर्चे पर, केकशिन चाइना सर्विसेज पीएमआई का अगस्त का आंकड़ा मंगलवार को जारी किया जाएगा। यूरोजोन मार्किट पीएमआई कंपोजिट का अगस्त का आंकड़ा बुधवार को आएगा। अमेरिका का मार्किट पीएमआई कंपोजिट का अगस्त का आंकड़ा भी बुधवार को ही जारी किया जाएगा।
यूरोपीयन केंद्रीय बैंक (ईसीबी) अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा गुरुवार को करेगी। चीन का अगस्त का व्यापार संतुलन आंकड़ा भी शुक्रवार को ही जारी किया जाएगा।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल1 day ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी