IANS News
शेयर बाजार : प्रमुख कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी नजर
मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल प्रमुख कंपनियों की चौथी तिमाही के तिमाही नतीजों, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय होंगे। अगले सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें एचडीएफसी बैंक ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे शनिवार (21 अप्रैल) को जारी की, जिसका असर सोमवार को शेयर बाजार खुलने पर दिखेगा। भारती इंफ्राटेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अपनी चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा सोमवार (23 अप्रैल) को करेंगी।
भारती एयरटेल और आईडीएफसी बैंक अपनी चौथी तिमाही के नतीजे मंगलवार (24 अप्रैल) को जारी करेंगी। अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो अपनी चौथी तिमाही के नतीजे बुधवार (25 अप्रैल) को जारी करेगी। एक्सिस बैंक, बायोकॉन और यस बैंक के चौथी तिमाही के नतीजे गुरुवार (26 अप्रैल) को जारी होंगे। आईडीएफसी और मारुति सुजुकी इंडिया अपनी चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा शुक्रवार (27 अप्रैल) को करेंगे।
व्यापक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर इस सप्ताह निवेशकों की नजर कच्चे तेल की कीमतों पर लगी हुई है, क्योंकि देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य पांच साल के सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। पिछले हफ्ते कच्चे तेल की कीमत 74 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देश का निर्यात पर होने वाला खर्च बढ़ता है। वहीं, रुपये में कमजोरी आने से भी कच्चा तेल खरीदना अधिक महंगा हो जाता है। डॉलर के खिलाफ रुपये 13 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है और शुक्रवार को यह 66.10 रुपये प्रति डॉलर रही।
वैश्विक मोर्चे पर, जर्मनी का अप्रैल का मेनुफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) आंकड़ा सोमवार (23 अप्रैल) को जारी होगा। अमेरिका के घरों की बिक्री का मार्च का आंकड़ा सोमवार (23 अप्रैल) को ही जारी होगा। अमेरिका के कांफ्रेंस बोर्ड (सीबी) का कंज्यूमर कांफिडेंश का अप्रैल का आंकड़ा और अमेरिका की नए घरो की बिक्री का मार्च का आंकड़ा मंगलवार (24 अप्रैल) को जारी किया जाएगा।
अमेरिकी के ही कच्चे तेल के स्टॉक का आंकड़ा बुधवार (25 अप्रैल) को जारी होगा। बैंक ऑफ जापान अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा और आउटलुक रिपोर्ट शुक्रवार को जारी करेगी। अमेरिका और ब्रिटेन अपनी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की पहली तिमाही का आंकड़ा शुक्रवार (27 अप्रैल) को जारी करेंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल1 day ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी