Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

शो ‘तू आशिकी’ में स्पेशल कोली डांस !

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| कलर्स के टीवी शो ‘तू आशिकी’ में दर्शकों को जल्द ही कोली डांस देखने का मौका मिलेगा। शो में पंक्ति (जन्नत जुबेर रहमानी) के जीवन का सफर दिखाया गया है, जिसे उसकी मां (गौरी प्रधान तेजवानी) ने पैसों की लालच में एक धनवान और विकृत आदमी को बेच दिया। पंक्ति को संगीत बहुत पसंद है और इसलिए वह आहान से जुड़ जाती है, जो एक असभ्य रॉकस्टार है और जिसे पंक्ति को पहली बार देखते ही उससे प्यार हो जाता है।

एमएमएस स्कैंडल के कारण लोगों के गुस्से से बचने के लिए आहान पंक्ति को कहीं दूर ले जाने का फैसला करता है। वे दोनों शहर से दूर भाग जाते हैं और एक कोली गांव में कुछ दिनों के लिए आसरा लेते हैं। स्थानीय गांव वाले उन्हें परिवार का सदस्य मानने हैं, और वो दोनों स्थानीय ग्रामीणों के जैसे रहने लगते हैं।

इस भाग को और भी मजेदार बनाने के लिए निमार्ताओं ने इसमें प्रसिद्ध गल्यात संकली सोन्याची लोकगीत डाल दिया है, और एक शादी समारोह में आहान और पंक्ति गांव वालों के साथ ये गाना गाने वाले हैं।

इस बारे में जन्नत जुबेर रहमानी ने कहा, पंक्ति का पात्र एमएमएस स्कैंडल के बाद अनेक संकटों और अपमानों से गुजरा है। उसका आत्मसम्मान वापस लाने में कोली गांव में रुकना मददगार साबित होता है। गल्यात संकली सोन्याची मजेदार गीत है और परफॉर्म करने के लिए भी अच्छा है।

वहीं, ऋत्विक अरोड़ा ने कहा, हम सबके लिए यह एक अच्छा दृश्य था। हमारे रेग्युलर काम से ये बिलकुल अलग था, उसमें डान्स, एक्शन और अच्छा संगीत भी शामिल था। गल्यात संकली सोन्याची के लिए की गई शूटिंग शानदार थी। हम सभी को बहुत मजा आया।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending