Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

श्रीनगर में निषेधाज्ञा लागू

Published

on

Loading

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में गोमांस पर प्रतिबंध के खिलाफ अलगाववादियों के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन ने शनिवार को श्रीनगर के कुछ इलाकों में निषेधाज्ञा लगा दी है। श्रीनगर के संवेदनशील इलाकों और कश्मीर घाटी के कई अन्य प्रमुख शहरों में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों रैनावारी, नौहट्टा, खानयार, एम.आर.गंज, सफा कदाल, क्रालखुद और मैसुमा में एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।”

वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं -सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासिन मलिक- को प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए घर में नजरबंद कर दिया गया है।

शनिवार को शहर की सभी दुकानें, शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन और अन्य कारोबार बंद रहे।

शहर में सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता के कारण सरकारी कार्यालयों, बैंकों, डाकघरों में कर्मचारियों की उपस्थिति काफी कम रही।

कश्मीर विश्वविद्यालय ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है।

बहरहाल, कश्मीर घाटी में अब तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है।

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending