Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंका : विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

Published

on

Loading

कोलंबो| श्रीलंका में युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को यहां एक समारोह में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति सचिवालय में आयोजित था। ना

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को शपथ दिलाई।

विक्रमसिंघे चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने हैं। उनके नेतृत्व में यूएनएफ ने देश के संसदीय चुनाव में जीत दर्ज कराई है।

उनकी पार्टी ने इस चुनाव में 225 सदस्यीय संसद में 106 सीटें हासिल कर युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) को पराजित किया है। यूपीएफ को 95 सीटें हासिल हुई हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद यूएनएफ के सबसे बड़े घटक दल श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) ने कहा कि एक संयुक्त सरकार गठित की जाएगी।

राष्ट्रपति सिरिसेना के नेतृत्व वाले एसएलएफपी ने गुरुवार को कहा था कि यूएनएफ के साथ दो वर्षो का गठबंधन रहेगा और यदि संयुक्त सरकार सफल रहती है तो यह प्रयोग जारी रहेगा।

एसएलएफपी के वरिष्ठ सदस्य ए.एच.एम. फौजी ने कहा, “यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम दो वर्ष बाद गठबंधन से अलग हो जाएंगे।”

कोलंबो जिले से 500,000 से अधिक मतों से विजयी होने के बाद विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति की मतदान सूची में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने कहा है कि वह सांसद के रूप में काम करते रहेंगे और संसद में विपक्षी खेमे में बैठेंगे।

श्रीलंका की नई संसद की बैठक पहली सितंबर को बुलाई जा सकती है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending