Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

संकट में महिलाओं के काम आएगा ‘ब्रूच’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ओडिशा के पुरी की घनश्याम हेमलता विद्या मंदिर के विद्यार्थियों- प्रतिक्षय नायक और तापसी बिसल ने लड़कियों और महिलाओं के लिए एक सुरक्षात्मक ब्रूच विकसित किया है। संकट के समय में नजदीकी पुलिस स्टेशन फोन करने के लिए वे इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

आईआईटी-दिल्ली के विज्ञान मेले में प्रदर्शित इस डिवाइस में एक माइक्रोप्रोसेसर के साथ एक मिनी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिग डिवाइस और जीपीएस कॉल प्रणाली संलग्न हैं। ब्रूच की सतह पर दो छिपे हुए बटन हैं, पहला बटन ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिग के लिए मिनी कैमरा को एक्टिवेट करने के लिए है और दूसरा बटन चयनित मोबाइल नंबर के लिए ऑटो कॉल को फॉर्वर्ड करने के लिए एक्टिवेट करने के लिए है।

माइक्रोप्रोसेसर के साथ एक मेमोरी चिप साक्ष्य को दर्ज करता है, जबकि ब्रूच के पिछले हिस्से में एक यूएसबी पोर्ट सिस्टम दर्ज आंकड़ों को ब्रूच से कंप्यूटर में भेजता है। प्रतिक्षय ने कहा, “यदि कोई महिला या लड़की खुद को मुश्किल स्थिति में पाती है, तो वह कैमरा को एक्टिवेट करने के लिए पहले नंबर के बटन को दबा सकती है। स्थिति के खतरनाक हो जाने पर, वह दूसरे बटन (जीपीएस सिस्टम) को दबा सकती है जो सटीक स्थान को दिखा कर मदद के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन फोन करेगा।”

ओड़िशा की लड़कियों ने कहा, “दिल्ली में भीषण ‘निर्भया’ कांड की स्मृति हमें अब भी परेशान करती है। इसलिए हमने इस तरह के एक उपकरण विकसित करने का फैसला लिया।”

रेल पर नजर रखेगा यह उपकरण :
क्लेरेंस हाई स्कूल (बेंगलुरू) के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र साद नासिर ने ऐसा डिवाइस विकसित किया है, जिसे रेल पर नजर रखने के लिए एक लोकोमोटिव पर रखा जा सकता है।
उसने कहा, “भारत का रेल नेटवर्क 65,000 किलोमीटर से अधिक है और ट्रैक के रखरखाव और मरम्मत पर सालाना 9,100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जाता है। वर्तमान उपकरणों को रेल और ट्रैक की निगरानी के लिए ट्रैक के उस विशेष खंड को बंद करने की आवश्यकता होती है जिससे मूल्यवान ट्रैक क्षमता बर्बाद होती है।”
साद नासिर के द्वारा विकसित डिवाइस में रेल संबंधी टूट-फूट को मापने के लिए विभिन्न सेंसर लगे हैं। इन सेंसरों के परिणामों के संयोजन से, सटीकता में सुधार करना संभव हो जाएगा। उसके बाद डेटा क्लाउड को भेजा जा सकता है जहां विभिन्न उपकरणों की रीडिंग के संयोजन से सटीकता में सुधार किया जा सकता है।
यह डिवाइस अभी रेलवे प्रौद्योगिकी मिशन के विचाराधीन है। यह डिवाइस काफी संख्या में डेटा उपलब्ध कराता है जो रेल ऑपरेटरों को रेल संबंधी टूट-फूट के बारे में बेहतर भविष्यवाणी करने, रखरखाव की लागत को कम करने और इंजनों की सुरक्षा बढ़ाने में मदद कर सकते हंै।

मधुमेह रोगियों के लिए कारगर उपकरण :

केरल के एर्नाकुल में सेंट जोसेफ ईएमएचएसएस की एक छात्रा किरुथिका चंद्रशेखरन ने एक एक अभिनव सॉफ्टवेयर ‘ओ एमईडी’ विकसित किया है। यह दर्द रहित, नॉन इनवेसिव ग्लूकोज मॉनिटरिंग उपकरण है, जो मधुमेह रोगियों में हृदय और गुर्दे की बीमारियों की सही पहचान करता है।

उन्होंने कहा, “एक मधुमेह रोगी ग्लूकोमीटर रीडिंग पर एक साल में औसतन 32,000 रुपये खर्च करता है। मैंने इसके लिए एक पीएच शोध पत्र तैयार किया है जिससे इसमें सिर्फ 25 पैसे खर्च करने होंगे। इसके अलावा, मैंने एंड्रॉयड और क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग कर एक स्वचालित उपकरण बनाया है, जो बीमारी के होने या बीमारी की प्रारंभिक अवस्था का पता लगा सकता है।”

देश के विभिन्न हिस्सों के विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा विकसित ये नवाचार उन 100 परियोजनाओं में शामिल हैं, जिन्हें आईआईटी दिल्ली में 4-8 दिसंबर तक आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) के तहत आईआरआईएस (इनीशिएटिव फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन इन साइंस) राष्ट्रीय विज्ञान मेले में प्रदर्शित किया गया है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending