IANS News
संगीत में प्रासंगिक रहने के लिए लगातार काम किया : सुनिधि चौहान
मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)| मातृत्व का अनुभव और संगीत आइकन की जिम्मेदारी दोनों का लुत्फ उठा रहीं गायिका सुनिधि चौहान ने कहा है कि वह देश के संगीत व्यवसाय के बदलते दृश्य में प्रासंगिक रहने के तरीके ढूंडती रहती हैं।
सुनिधि का पिछले 22 साल का लंबा व सफल करियर रहा है और वह आगे भी इसे जारी रखना चाहती हैं।
पेशेवर जिंदगी की आपाधापी से होने वाली थकान को लेकर पूछ गए सवाल पर सुनिधि ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उन्हें बिल्कुल भी कोई थकान महसूस नहीं होती है। उन्होंने कहा, नहीं, बिलकुल नहीं। मैं केवल गाना जानती हूं। मुझे संगीत से प्यार है और मैं यह कर रही हूं, मेरा मतलब है कि और कुछ करने के लिए जगह कहां है। हां, मैंने जल्दी शुरू (करियर) कर दिया था। मुझे याद है कि मैंने अपना पहला गाना तब रिकॉर्ड किया था जब मैं 11 साल की थी और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास सफलता जल्दी आई।
उन्होंने कहा, लेकिन उस उम्र में मुझे नहीं पता था कि सफलता को कैसे संजोकर रखा जाता है और उसका क्या करना है। मुझे कुछ भी नहीं पता था। जैसे संगीत बदलता गया मैं संगीत के व्यवसाय में प्रांसगिक बने रहने के तरीके तलाशती रही।
सुनिधि के अनुसार, यही कारण है कि आप मुझे कभी यह कहते नहीं देखेंगे कि पुराने दिन कितने सुनहरे थे और वर्तमान समय में कोई अच्छा काम नहीं हो रहा है। मेरा मानना है कि संगीत उद्योग में बदलाव हो रहा है इसलिए हम सभी परिवर्तन के साथ बढ़ रहे हैं। हमें सीखने और अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लि हमेशा तत्पर रहना पड़ता है।
सुनिधि ‘रुकी रुकी’, ‘आजा नचले’, ‘क्रेजी किया रे’ और ‘शीला की जवानी’ जैसे प्रसिद्ध गीतों में अपनी आवाज का जादू चला चुकी हैं।
सुनिधि ने आईएएनएस के साथ अपने डिजिटल संगीत रियलिटी शो ‘द रीमिक्स’ पर भी बात की।
सुनिधि ने इस शो को तब शूट किया था जब वह गर्भवती थीं और उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने के दौरान कोई भी परेशानी नहीं महसूस हुई।
उन्होंने कहा, हां, जब मैंने उस सुंदर गाउन को पहन कर शो का प्रोमो शूट किया था तो मैं गर्भवती थी और मेरा बेबी बंप दिखाई दे रहा था। लेकिन मैं बहुत आराम महसूस कर रही थी क्योंकि संगीत शो मेरी जगह है। मैं घर पर बेकार नहीं बैठ सकती थी तो मैं शूटिंग के लिए बाहर चली गई।
सुनिधि से सवाल किया गया कि रियलिटी शो में पब्लिक वोटिंग प्रारूप के कारण कुछ अच्छी प्रतिभाएं बाहर हो जाती हैं। गायक के लिए पब्लिक वोटिंग या संगीत विशेषज्ञों दोनों में से सर्वश्रेष्ठ निर्णय करने में कौन बेहतर हैं
इस पर सुनिधि ने कहा, मुझे लगता है कि दोनों गलत नहीं हैं। लेकिन जब हम एक गायक को चुनते हैं तो उसकी गायिकी के प्रभाव के अलावा हम तकनीकी विवरणों को भी देखते हैं क्योंकि एक पेशेवर के रूप में अगर आप अपने आप को बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसी बारीकियों पर ध्यान देना जरूरी है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल15 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल14 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया