Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘संघमित्रा’ में काम नहीं करेंगी श्रुति हासन

Published

on

श्रुति हासन, 'संघमित्रा', ट्रेनिंग, ट्विटर, मेकर्स,

Loading

चेन्नई। अभिनेत्री श्रुति हासन कुछ परिस्थितियों के चलते ‘संघमित्रा’ का हिस्सा नहीं बन सकेंगी। श्रुति के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें न तो उचित रूप से स्क्रिप्ट दी गई और ना ही शूटिंग के लिए डेट बताई गई।

श्रुति हासन, 'संघमित्रा', ट्रेनिंग, ट्विटर, मेकर्स,

श्री तेनानंदल फिल्म्स बैनर के आधिकारिक ट्विटर पेज के मुताबिक, “कुछ परिस्थितियों के चलते हम फिल्म ‘संघमित्रा’ में श्रुति हासन के साथ काम करने में असमर्थ हैं।”

इसके बाद श्रुति के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया, “दुर्भाग्य से श्रुति ‘संघमित्रा’ का हिस्सा नहीं बन पाई। श्रुति ने फिल्म के लिए दो साल की ट्रेनिंग ली थी और वह इस फिल्म के लिए खासा उत्साहित भी थीं, लेकिन मेकर्स ने उन्हें ना तो इसकी बॉन्डेड स्क्रिप्ट दी और ना ही शूटिंग के लिए डेट बताई गई।” श्रुति 70वें कान्स फिल्मोत्सव में फिल्म दल का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने ऐतिहासिक फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्‍च
किया था।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending