Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

संघ पृष्ठभूमि के कोविंद राष्ट्रपति निर्वाचित

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दलित नेता रामनाथ कोविंद गुरुवार को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित हुए।

कोविंद ने संप्रग की उम्मीदवार मीरा कुमार को सीधे मुकाबले में बड़े अंतर से हराया। वह राष्ट्रपति भवन पहुंचने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले पहले भाजपा नेता हैं। पूर्व सांसद और बिहार के राज्यपाल कोविंद (62) को 40 पार्टियों का समर्थन था। इसमें राजग से बाहर की पार्टियां भी शामिल हैं। कोविंद ने मीरा कुमार को 334,730 के वोट मूल्य के अंतर से हराया।

कोविंद को 2,930 वोट हासिल हुए इसका मूल्य 700,244 रहा, जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को 1,844 वोट मिले, जिसका मूल्य 367,314 रहा। यह अब तक किसी हारने वाले उम्मीदवार को मिले वोटों का सबसे ज्यादा मूल्य रहा।

निर्वाचक मंडल में 4,986 मतदाता थे, जिनके वोट का कुल मूल्य 10,98,903 था। 77 वोट अमान्य हो गए। इनका मूल्य 20,942 रहा।

कोविंद को कुल वैध मतों का 65.65 फीसदी प्राप्त हुआ, जबकि मीरा कुमार को 10,69,358 मूल्य के साथ 34.35 फीसदी वोट मिले। राष्ट्रपति चुनाव में सांसद और विधायक वोट देते हैं। कोविद को सांसदों के 522 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 225 वोट मिले।

कोविंद को मिले सांसदों के वोट का मूल्य 3,69,576 था और कुमार को 159,300 रहा। आंध्र प्रदेश में जहां कांग्रेस का एक विधायक है, मीरा को वोट नहीं मिला व गैर भाजपा दलों का वोट कोविंद को गया।

कोविंद के चुनाव की घोषणा करते हुए निर्वाचन अधिकारी और लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा ने कहा कि कोविंद को राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम के तहत तरजीही वोट प्रणाली के तहत कोटे के तहत आवंटित जरूरी वोट मिले हैं।

पांच घंटे से ज्यादा समय तक चली गणना प्रक्रिया के अंत में उन्होंने कहा, मैं रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति कार्यालय के लिए चुने जाने की घोषणा करता हूं।

के.आर. नारायणन के बाद कोविंद दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे। नारायणन 1997 से 2002 तक राष्ट्रपति रहे। कोविद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे हैं। उन्होंने पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा की 1999 से तीन साल तक अगुवाई की है। वह भाजपा में शामिल होने से पहले आरएसएस में सक्रिय रहे हैं।

कोविंद उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में वकील रहे हैं। उनकी जीत भारतीय लोकतंत्र की महानता को दिखाती है। उन्होंने संविधान और उसके मूल्यों का रक्षा का वचन दिया और अपने को सभी तबकों की खुशी के लिए समर्पण से काम करने का भरोसा दिया।

साफ तौर पर अपनी जड़ों की तरफ इशारा करते हुए निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि वह खेतिहर मजदूरों, श्रमिकों और गरीबों का प्रतिनिधित्व करते है और उनका चुनाव ऐसे लोगों के लिए संदेश है जो अपनी आजीविका कठिन परिश्रम और ईमानदारी से कमाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह केंद्रीय मंत्रियों और सहयोगी दलों के नेताओं ने कोविंद को जीत पर बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट किया, सफल और प्रेरणादायी कार्यकाल’ की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा, सांसदों व कई राज्यों द्वारा कोविंद जी को मिले व्यापक समर्थन से खुश हूं। मैं निर्वाचक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।

शाह ने कोविंद की जीत को वास्तविक रूप से ऐतिहासिक बताया। उन्होंने इसे गरीबों, वंचितो व हाशिए के लोगों की जीत बताया।

मीरा कुमार ने भी कोविंद को बधाई दी। उन्होंने कहा, मैं उनको अपनी शुभकामनाएं देती हूं अब यह उनके ऊपर है कि वह अत्यधिक चुनौती पूर्ण समय में संविधान को कायम रखें।

बाद में मोदी के साथ अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार कोविंद के आवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे। उन्हें शाल, गुलदस्ता भेंट किया।

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending