IANS News
संबंध बनाने में नाकाम ससुर ने बहू को गोली मारी, खुदकुशी की
फतेहपुर, 8 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के ललौती थाना क्षेत्र के एक गांव में जबरन सम्बन्ध बनाने की कोशिश में नाकाम होने पर एक ससुर ने अपनी विधवा बहू को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मार कर जान दे दी।
गोली की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायल बहू को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक ललौली थाना क्षेत्र के हिंतापुर गांव निवासी झल्लू के इकलौते बेटे संतोष की बीमारी के कारण सात साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद से झल्लू अपनी विधवा बहू और उसके दो बच्चों दिलीप व प्रदीप के साथ रहता था।
बताते हैं कि झल्लू अपनी विधवा बहू पर बुरी नजर रखने लगा था। वह कई बार अपने बहू से जबरन संबंध बनाने की नाकाम कोशिश कर चुका था। बताते हैं कि बीती रात भी झल्लू ने बहू से सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया, लेकिन बहू के विरोध के आगे वह सफल नहीं हो सका।
पुलिस की माने तो इसी बात को लेकर आज सुबह बहू और झल्लू के बीच विवाद हो गया और झल्लू बहू की पिटाई कर घर से बाहर चला। कुछ देर बात वह लौटा और दरवाजे पर झाड़ू लगा रही बहू को तमंचे से गोली मार दी। गोली कमर में लगते ही बहू जमीन पर गिर पड़ी। बहू को मरा समझ झल्लू ने खुद के सीने में गोली मार ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और महिला को पीएसची पहुंचाया, जहां से उसे पहले जिला अस्पताल फिर कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश शुरू कर दी है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल20 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल19 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
प्रादेशिक3 days ago
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी