Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

संरा के मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख ने इराक दौरा किया

Published

on

stephen-o-brien

Loading

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के नए प्रमुख स्टीफन ओ’ब्रिन ने इराक का दौरा कर वरिष्ठ अधिकारियों और देश के अनबर तथा सलादीन प्रांतों के लोगों से मुलाकात की, जो राजधानी बगदाद में विस्थापितों का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ब्रिटिश राजनेता स्टीफन ने 29 मई को संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने सोमवार को कहा, “राष्ट्रपति फौद मासूम और विदेश मंत्री इब्राहिम अल जफारी सहित उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद स्टीफन ने कहा कि हमें इस विनाशकारी संघर्ष से प्रभावित इराक के सभी लोगों के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह इरबिल का दौरा कर सकते हैं, जहां वे कुर्दिस्तान के क्षेत्रीय अधिकारियों और यहां शरण लिए हुए परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं।

स्टीफन इराक के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा में संयुक्त राष्ट्र और मानवीय साझेदारों द्वारा इराक सरकार को बेहतर तरीके से मदद करने पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को सहायता और सुरक्षा दी जा सके। जनवरी से अब तक लगभग 30 लाख इराकी लोग विस्थापित हो चुके हैं और देशभर में 80 लाख से अधिक लोगों को सहयता प्रदान किए जाने की जरूरत है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending