Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, संसद से सडक़ तक सरकार को घेरेगा विपक्ष

Published

on

Loading

Parliament

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। नोटबंदी पर पहले ही दिन से हंगामे के आसार हैं। राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने चर्चा की शुरुआत की।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के नोटबंदी के निर्णय पर विपक्ष से मंगलवार को सहयोग मांगा। मोदी ने ठीक उसी तरह का सहयोग मांगा है, जिस तरह का सहयोग विपक्ष ने संसद में जीएसटी विधेयक पारित करने में दिया था।

बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र मेंहंगामा होने के पूरे आसार है। नोटबंदी पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सरकार को सडक़ से संसद तक घेरने की तैयारी कर ली है। नोटबंदी के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और उन्हें ज्ञापन सौंपेगी।

संसद में काम सुचारू रूप से चल सके, इस दृष्टि से मंगलवार को केंद्र ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सर्वदलीय बैठक की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने देश में एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर भी विपक्ष से सहयोग मांगा।

कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री ने उसी तरह के सहयोग का अनुरोध किया, जिस तरह का सहयोग विपक्ष ने जीएसटी विधेयक के लिए किया था। हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार, काला धन और नकली नोट के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों से यह भी अपील की कि संसद के शीतकालीन सत्र का उपयोग राष्ट्रहित और जनकल्याण के मुद्दों पर बहस और चर्चा के लिए करें। कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के लिए सरकारी फंडिंग और एक साथ चुनाव कराने पर चर्चा का आह्वान किया।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending