Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सचिन से हुई थी तुलना इस बल्लेबाज की लेकिन नेट प्रेक्टिस से रोका गया तो छोड़ दिया क्रिकेट

Published

on

Loading

प्रणव धनावड़े एक ऐसा नाम जो एकाएक क्रिकेट के फलक चमकने लगा था। उसके बल्ले की ताकत को देखकर उसकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी थी। लोग उसे भारत का अगला सचिन तेंदुलकर कहने पर आमादा थे लेकिन अब ऐसा नहीं है इस बल्लेबाज ने बल्ले को टांग दिया है।

प्रणव धनावड़े के लिए इमेज परिणाम

दरअसल प्रणव धनावड़े ने स्कूली क्रिकेट में नाबाद 1009 रन की पारी खेल कर पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी। उसके बल्ले से निकलने वाले हर शॉट युवा सचिन की याद दिलाता नजर आ रहा था लेकिन क्रिकेट के इस चमकती दुनिया में वह तनाव का शिकार हो गया है और क्रिकेट से अलग-थलग होने पर मजबूर हुआ प्रणव धनावड़े।

संबंधित इमेज

मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रणव धनावड़े की प्रतिभा को देखने हुए उसे हर माह उसे दस हजार स्कॉलरशिप देती थी ताकि वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलता रहे लेकिन अब ऐसा नहीं है, प्रणव धनावड़े का बल्ला जब खामोश हुआ तो उसने क्रिकेट से अलग होने का फैसला कर लिया।

प्रणव धनावड़े के लिए इमेज परिणाम

रूठे हालात ने यहीं पर साथ नहीं छोड़ा। एआईआर इंडिया और दादर यूनियर ने भी प्रणव को अपने यहां नेट प्रेक्टिस से रोक दिया। इसके चलते गहरे अवसाद में आ चुके इस बल्लेबाज ने क्रिकेट खेलना ही छोड़ दिया।

प्रणव धनावड़े के लिए इमेज परिणाम

उधर इतना ही नहीं पिता प्रशांत धनावड़े ने जब एमसीए को स्कॉलरशिप फिर से देने के हेतु लेटर लिखा तो जवाब आया कि- ‘जब प्रणव फिर से शानदार फॉर्म में होगा तो इसे जारी रखा जाएगा।’ हालांकि क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि प्रणव को इतनी आसानी से हार नहीं माननी चाहिए थी। हर दौर में फॉर्म को लेकर हर खिलाड़ी जूझना पड़ता है।

प्रणव धनावड़े के लिए इमेज परिणाम

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending