Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सनी को करनी है खान तिकड़ी के साथ फिल्में

Published

on

बॉलीवुड, सनी लियोन, जैकपॉट , रागिनी एमएमएस2, सलमान खान, आमिर खान , शाहरुख खान, बिग बॉस5,

Loading

मुंबई| बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री सनी लियोन को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि पूर्व में उनके पॉर्न स्टार होने की वजह से कई लोकप्रिय अभिनेताओं ने उनके साथ फिल्म करने से मना कर दिया। वह अपने प्रति अभिनेताओं की सोच बदलने के लिए भरसक कोशिश कर रही हैं। सनी कहती हैं कि वह खान तिकड़ी के साथ काम करना चाहेंगी।

भारतीयों को सनी के बारे में पहली बार टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 5’ के जरिए जानने को मिला। ‘जिस्म 2’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। उसके बाद वह ‘जैकपॉट’ और ‘रागिनी एमएमएस 2’ जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आईं। सनी ‘लैला तेरी ले लेगी’, ‘पिंक लिप्स’ और ‘बेबी डॉल’ सरीखे आइटम नंबर और टेलीविजन शो ‘एमटीवी स्पिलट्सविला’ की बदौलत आज एक जाना पहचाना चेहरा हैं।

सनी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘एक पहेली लीला’ और ‘कुछ कुछ लोचा है’ की रिलीज की प्रतीक्षा में हैं। वह कहती हैं कि वह बॉलीवुड में खानों (सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान)से टक्कर लेने नहीं आई हैं। सनी ने बताया, “मैं सलमान, शाहरुख और सलमान खान के साथ काम करना चाहती हूं। वे बहुत बड़े सितारे हैं। मैं शाहरुख से मिली हूं, वह बहुत भले आदमी हैं। आमिर भी मेरी फेहरिस्त में हैं, अगर मुझे सलमान के साथ काम करने का एक मौका मिलता है, तो मैं ऐसा करना चाहूंगी।” ‘एक पहेली लीला’ के निर्देशक बॉबी खान लगातार इस बारे में बात करते आ रहे हैं कि कैसे कुछ नामी अभिनेताओं ने इस फिल्म में सनी के साथ काम करने से इंकार कर दिया।

33 वर्षीया सनी के लिए यह यकीनन तकलीफदेह बात है, लेकिन वह कहती हैं, “मैं इसे उस तरह नहीं देखती। अगर अभिनेता मेरे फिल्म में होने की वजह से उसमें काम नहीं करना चाहते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं इस विषय में कुछ नहीं कर सकती। जिंदगी में हर चीज के पीछे एक वजह से होती है।” सनी ने कहा, “हां, यकीनन मुझे बुरा लगता है। लेकिन मैं अपने बीते समय को काटकर नहीं फेंक सकती और ना मैं ऐसा करना ही चाहती हूं। मैं हर फिल्म के बाद दुआ करती हूं कि लोग मुझे एक अभिनेत्री के रूप में ज्यादा संजीदगी के साथ लें।” वह कहती हैं कि उनकी ‘कुछ कुछ लोचा है’ एक पारिवारिक फिल्म है। यह शायद उनकी पहली यूए प्रमाणपत्र वाली फिल्म हो। सनी कहती हैं कि उन्होंने जिस समय सिनेजगत में कदम रखा, वह एक ‘बेबी’ थी, लेकिन उन्होंने अब फिल्मोद्योग की राह पर तेजी से चलना सीख लिया है।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending