Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सबको रैनबसेरा उपलब्ध कराने के प्रयास जारी : वेंकैया

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार बेघर लोगों को रैनबसेरा उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है, विशेष कर उन लोगों के लिए जो काम की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर चुके हैं। नायडू ने बुधवार को प्रश्न काल के दौरान लोकसभा में कहा, “शहरी विकास मंत्रालय ने नवंबर में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस मुद्दे को लेकर एक बैठक आयोजित की थी।”

नायडू ने कहा कि यद्यपि बेघर लोगों के लिए रैनबसेरा उपलब्ध कराना राज्य सरकार के विशेषाधिकारों में शामिल है, लेकिन केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा, “हम ‘राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ के तहत लोगों को रैनबसेरा उपलब्ध कराने की परियोजना का समर्थन करते हैं।”home shelter for poors in india

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस परियोजना के लिए राज्यों को सहायता राशि भी दे रही है और गैर सरकारी संगठनों को भी इस परियोजना से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। रैनबसेरे बनाने के लिए सरकारी जमीनें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का अभाव है। नायडू ने यह भी कहा कि सरकार ने एक नई आवास योजना का भी खाका तैयार किया है, जिसे जल्द ही मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending