IANS News
सबने कहा, यह बहुत जोखिम भरा है : ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्माता
मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता संदीप सिंह को हमेशा से ही किसी व्यक्ति विशेष की कहानी में रुचि रही है, चाहे वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘मैरी कॉम’ हो, ‘सरबजीत’ हो या आगामी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’। उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनाना बहुत जोखिम का काम है, लेकिन उनका विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को बड़ा सोचने के लिए प्रेरित करेगी।
बायोपिक्स के लिए अपने जुनून पर सिंह ने यहां आईएएनएस से कहा, “चाहे वह ‘मैरी कॉम’ की कहानी हो, ‘सरबजीत’ या हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री, इनकी कहानियों ने मेरे दिल को छुआ। एक रचनात्मक दिमाग के तौर पर हमें यह समझना होगा कि फिल्मों का व्यापार बदल गया है, अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई कहानी पर निर्भर करती है ना कि कलाकार पर।”
उन्होंने कहा, “पिछला साल इसका सबूत है। इसलिए, मैं ऐसी कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं जो हमारे दिमाग पर असर करें। किसी व्यक्ति विशेष की कहानी मुझे हमेशा प्रेरित करती है।”
बायोपिक बनाने के लिए मोदी को चुनने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं उन पर इसलिए फिल्म बनाना चाहता था क्योंकि उनका जीवन वास्तव में प्रेरक है। लेकिन, जब मैंने लोगों को अपनी यह योजना बतानी शुरू की, तो सभी ने कहा कि इसे बनाना बहुत अधिक रिस्की है क्योंकि वे वर्तमान प्रधानमंत्री हैं और उनके बारे में लोगों के मन में निश्चित विचार हैं। पिछले चार साल से, मैंने फिल्म उद्योग से सहयोग मांगा और आखिरकार लोग तैयार हो गए. मैंने हार नहीं मानी।”
फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं।
शुरुआत में मोदी का किरदार निभाने के लिए परेश रावल का नाम आया था, इस पर सिंह ने कहा, “मैं 2014 से सुन रहा हूं कि पीएम की बायोपिक में शीर्ष किरदार परेश रावल करेंगे। लेकिन, हमने परेश जी से इस संबंध में कभी संपर्क नहीं किया।”
उन्होंने कहा, “शीर्षक किरदार के लिए विवेक को चुनने के कई कारण हैं। सबसे पहला, हम एक अनुभवी अभिनेता और अच्छे परफॉर्मर को लेना चाहते थे। विवेक मनोरंजन उद्योग में 18 साल से काम कर रहे हैं। विवेक उन बहुमुखी कलाकारों में हैं जिन्होंने एक ही समय में ‘कंपनी’ और ‘साथिया’ जैसी अलग-अलग विधाओं की फिल्में सहजता से की थीं।”
पहले संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके सिंह ने कहा, “मैं ऐसा कलाकार चाहता था जो शूटिंग से पहले ही अपना बहुत सारा समय हमें दे सके। फिल्म मोदीजी के शुरुआती जीवन से शुरू होती है, इसलिए मैं ऐसे कलाकार की तलाश कर रहा था जो उनके 20 साल से 60 साल तक का किरदार समान रूप से निभा सके। इस मामले में विवेक की आयु सही है, जो युवा और बाद का चरित्र निभा सकते हैं।”
फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का निर्देशन ओमंग कुमार करेंगे जो सिंह के साथ ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ में काम कर चुके हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम