IANS News
सबसे कठिन चुनौती के लिए मेरी टीम पूरी तरह तैयार : छेत्री
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार खेलते हुए फाइनल तक का सफर तय करने वाली बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि शनिवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी के साथ होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए उनकी टीम सकारात्मक मनोदशा के साथ पूरी तरह तैयार है और उसका ध्यान विपक्षी टीम के किसी एक खिलाड़ी पर नहीं बल्कि पूरी टीम पर है।
पहले ही सीजन में 13 गोल कर चुके भारत की राष्ट्रीय टीम के कप्तान छेत्री ने कहा कि बेंगलुरू खिताबी मुकाबले को हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि भारतीय टीम के एक अन्य स्टार जेजे लालपेख्लुआ के रहते हुए 2015 की चैम्पियन चेन्नइयन बेहद खतरनाक है और इस स्टार खिलाड़ी ने एफसी गोवा के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में दो गोल करते हुए चेन्नइयन को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया है।
बेंगलुरू के कप्तान हालांकि फाइनल में सिर्फ जेजे को दिमाग में लेकर नहीं उतर रहे हैं, उनका कहना है कि बेशक जेजे ने आलोचनाओं से बाहर निकलते हुए शानदार खेल दिखाया है, लेकिन वह बेंगलुरू की रणनीति का केंद्र नहीं हैं। छेत्री के मुताबिक यह उनकी टीम के लिए इस लीग का अब तक का सबसे कठिन मुकाबला है और इस मुकाबले में उनकी टीम एक इकाई के तौर पर खेलते हुए पूरी विपक्षी टीम को घेरने का प्रयास करेगी।
आईएसएल-4 में सबसे अधिक गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी छेत्री ने ईमेल के माध्यम से आईएएनएस को दिए साझात्कार में कहा, हम किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। चेन्नई और जेजे उनका सीजन काफी शानदार रहा है, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें उनको एक टीम के तौर पर देखने की जरूरत है और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वो भी हमें इसी तरह देख रहे होंगे।
दूसरी बार लीग के फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नइयन एफसी के स्ट्राइकर जेजे ने चौथे सीजन में कुल नौ गोल किए हैं लेकिन आलोचनाएं भी उनका पीछा नहीं छोड़ रही हैं। फाइनल में जेजे मेहमान टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं। प्रशंसकों के बीच जेजे काफी लोकप्रिय हैं। गोवा के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण मे दो गोल दागकर जेजे ने अपने फार्म में वापसी का ऐलान भी कर दिया है।
राष्ट्रीय टीम का कप्तान होने के नाते छेत्री जेजे की फॉर्म को लेकर खुश होंगे लेकिन एक विपक्षी कप्तान के रूप में वह थोड़े चिंतित भी होंगे। उन्होंने इस बात को माना कि यह फाइनल अभी तक सबसे बड़ी चुनौती है और इससे पार पाने के लिए उनकी टीम को हर हाल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।
बकौल छेत्री, फाइनल की चुनौती अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है। चेन्नइयन की टीम अच्छी है और वह सभी क्षेत्रों में मजबूत हैं। वह एक तरह से पूरी टीम है और उन्हें हराने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
बेंगलुरू और चेन्नइयन को फाइनल में पहुंचाने में दोनों टीमों के गोलकीपरों का अहम रोल रहा है। गोवा के खिलाफ करणजीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नइयन को फाइनल में पहुंचाया तो वहीं गुरप्रीत ने एफसी पुणे सिटी के खिलाफ बेहतीन गोलकीपिंग करते हुए उसे बैकफुट पर रखा।
हालांकि छेत्री का मानना है कि मैच में सिर्फ गोलकीपर ही नहीं पूरी टीम का अहम रोल होता है।
छेत्री ने कहा, गोलकीपर ही नहीं मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी अहम रोल निभाता है। आपका गोलकीपर बचाव कर सकता है, लेकिन अगर आपको जीतना है तो आपके अटैक और मिडफील्ड को भी काम करना होता है।
गुरप्रीत नॉर्वे से लौटकर भारत आए हैं और बेंगलुरू के अहम सदस्य हैं। गुरप्रीत के एक खिलाड़ी के तौर पर उभरने पर भारतीय कप्तान ने कहा जैसे-जैसे टूर्नामेंट बढ़ रहा है गुरप्रीत कदम दर कदम आगे बढ़ते जा रहे हैं। वह गोल्डन ग्लब्स की दौड़ में आगे हैं और यह उनकी काबिलियत का सबूत है।
बेंगलुरू को यहां तक पहुंचाने में टीम के कोच अल्बर्ट रोका का अहम योगदान रहा है और छेत्री भी इस बात को मानते हैं। उन्होंने कहा, कोच और स्टाफ शानदार रहा है। आपको उनकी देखरेख में भारत और एशिया में हमारे रिकार्ड को देखना चाहिए, आपको इसका जवाब मिल जाएगा।
बेंगलुरू को फाइनल अपने घर श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेलना है। क्या इस मैच में घर में खेलने का दबाव होगा इस पर छेत्री काफी सकारात्मक दिखे। उन्होंने कहा, मैं घर में खेलने का दबाव नहीं महसूस करता, मैं इसका फायदा उठाने के बारे में सोचता हूं।
पहली बार लीग में उतरी और पहली बार ही फाइनल में पहुंचने पर छेत्री ने कहा, हम जहां तक पहुंचे हैें, उसके लिए हमने काफी मेहनत की है। आप बिना प्रयास के किसी भी चीज की इच्छा नहीं रख सकते। इस बात से खुश हैं कि हमारी निरंतरता ने हमें यहां तक पहुंचाया। फाइनल किसी भी तरह से आसान नहीं होने वाला है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल8 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल6 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी