IANS News
समाज के पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को निखार रहा सुदामा प्रीमियर लीग
नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)| गैर-लाभकारी एनजीओ-प्रसार (पीपल्स राइट एंड सोशल रिसर्च सेंटर) द्वारा दिल्ली में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट-सुदामा प्रीमियर लीग के जरिए समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रवर्तकों ने स्क्रीनिंग के माध्यम से इस टूर्नामेंट के लिए बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से खिलाड़ियों को चुनने के लिए आनोखा तरीका अपनाया है। इस लीग में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में चार बीपीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के खिलाड़ी होंगे और हर टीम को मैच में कम से कम दो ऐसे खिलाड़ियों का मौका देना होगा।
इन चुने हुए खिलाड़ियों को को क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों द्वारा प्रशिक्षित किया गया और टी-20 प्रारूप के टूर्नामेंट में अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार किया गया। ये खिलाड़ी पूरी तरह से प्रायोजित हैं और सभी तरह के खचरें का भुगतान प्रायोजकों की ओर से किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं के उभार के बीच लोग ऐसे कुछ खिलाड़ियों को भी जानते हैं, जो काफी गरीब पृष्ठभूमि से आए हैं और अपनी बेहतरीन प्रतिभा और दमखम की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाई है।
ऐसी ही प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास के तहत इन खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान कर उन्हें अपने पूर्ववर्तियों से भी ज्यादा चमक बिखेरने का मौका प्रदान करने के लिए, प्रवर्तकों ने ऐसे युवाओं में जीत की भूख को प्रज्वलित किया है, जो अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करना चाहते थे।
आयोजन को व्यापक तौर पर सफल बनाने के लिए खुली और पारदर्शी प्रक्रिया चुनी गई है, जिसमें पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के 16 से 23 आयु वर्ग के 750 युवाओं ने हिस्सा लिया। ट्रायल और फिर अंतिम चयन में 300 युवा एवं प्रतिभाशाली लड़कों को चुना गया।
इन्हें पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अतुल वासन, संजीव शर्मा, के. हरिहरन जैसे दिग्गजों की छत्रछाया में मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें प्रशिक्षण अवधि के दौरान जर्सी, क्रिकेट किट्स तथा अन्य सभी सुविधाएं मुफ्त में दी गईं।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ये लड़के अब 14 फरवरी 2018 से 11 मार्च, 2018 के बीच तीन अलग-अलग स्थानों पर होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे। टूर्नामेंट के लीग मैच रोशनआरा, करनैल सिंह और जामिया स्टेडियमों में होंगे जबकि क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा।
टूर्नामेंट के विजेताओं को आगे के प्रशिक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा जाएगा और उप-विजेता को विशेष प्रशिक्षण के लिए भारत भर के क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमियों में भेजा जाएगा। विजेताओं और उप-विजेताओं के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण खर्च नि:शुल्क होगा।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल19 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल18 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात