नेशनल
सरकार की सहयोगी टीडीपी ने लोकसभा में किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने मंगलवार को बजट को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई टीडीपी सदस्य हाथों में प्लेकार्ड लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठे हो गए और नारे लगाने लगे। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने भी ऐसा ही किया।
इन सदस्यों के प्रदर्शन की वजह से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी माहौल में कोई बदलाव नहीं आया और सदन की कार्यवाही इन प्रदर्शनों के बीच शुरू की गई।
टीडीपी सदस्यों ने ‘न्याय’ से संबंधित नारे लगाए और इन सदस्यों के प्लेकार्ड में सरकार से ‘गठबंधन धर्म’ का पालन करने के बारे में लिखा हुआ था।
लोकसभा अध्यक्ष की ओर से सांसदों को शांत कराने की कई कोशिश विफल हो गई और सदन की कार्यवाही नारे के बीच आगे बढ़ती रही।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने टीडीपी सदस्यों को आश्वस्त किया कि केंद्र उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और यह सरकार आंध्रप्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जो मुद्दे ये लोग उठा रहे हैं, इनपर ध्यान दिया जाएगा।
इसके बावजूद भी टीडीपी सदस्यों ने नारे लगाना जारी रखा और प्रदर्शन के दौरान एक समय गाना भी गाया।
प्रदर्शन के बावजूद सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल6 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल5 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला