IANS News
सर्वोच्च न्यायालय रिलीज के बाद ‘नानक शाह फकीर’ के खिलाफ सुनवाई करेगा
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की याचिका पर सुनवाई करने के लिए गुरुवार को स्वीकृति दे दी।
यह पहले सिख गुरु, गुरु नानक पर आधारित है और शुक्रवार (13 अप्रैल) को रिलीज के लिए तैयार है।
अदालत सोमवार को मामले की सुनवाई करेगी।
मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमृर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता सतिंदर सिंह गुलाटी को बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड पहले ही इसे रिलीज की अनुमति दे चुका है।
अदालत ने साथ ही यह भी कहा कि बाहरी लोग एक कलाकार की अभिव्यक्ति की आजादी को नियंत्रित नहीं कर सकते। गुलाटी ने अदालत को बताया कि 2003 के एक प्रस्ताव के माध्यम से एसजीपीसी ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति 10 सिख गुरुओं, उनके परिवार और पंज प्यारों में से किसी की भी भूमिका नहीं निभा सकता।
उन्होंने याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की। सर्वोच्च न्यायालय को यह भी बताया गया कि अब तक..पिछले 550 सालों में किसी ने 10 सिख गुरुओं के किरदार को नहीं निभाया है।
गुलाटी ने न्यायालय से मामले की सुनवाई शुक्रवार को करने का अनुरोध किया, लेकिन मुख्य न्यायाधीश मिश्रा ने कहा, हम सोमवार को इसकी सुनवाई करेंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम