Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सलमान अकेले नहीं, कई अन्य हस्तियां भी कर चुके कानून का सामना

Published

on

Loading

मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा पाए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जमानत मिल गई। सलमान उन चर्चित फिल्म हस्तियों की सूची में शामिल हैं जिनके साथ कानून का चोली दामन जैसा साथ रहा है। इन हस्तियों ने बीते सालों में कई सुर्खियां बटोरी हैं। अपने असाधारण दर्जे और फिल्म जगत में अपने ऊपर निवेश के कारण 52 वर्षीय सलमान का इस सूची में अव्वल स्थान है। सलमान का कानून, पुलिस और अदालत से गहरा नाता जुड़ा है।

बीते एक दशक में दूसरी बार वह अदालत और हवालात के अंदर बाहर हुए हैं। इससे पहले 28 सितंबर 2002 में अपनी टोयोटा एसयूवी से हुए सड़क हादसे में उन्हें अदालत का चक्कर लगाना पड़ा था। पॉश बांद्रा में एक बेकरी के पास हुए सड़क हादसे में उनकी गाड़ी ने फुटपाथ पर सोए व्यक्ति को कुचल दिया था।

मामले की सुनवाई के बाद उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन दिसंबर 2015 में अपील के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। अब महाराष्ट्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में उनके रिहा होने को चुनौती दी है।

इसी सूची में ठीक अगला नाम है संजय दत्त का। संजय पहली बड़ी हस्ती थे जिन्हें दोषी करार दिया गया था और उन्होंने जेल में अपनी सजा पूरी की थी।

इनके बाद नाम आता है फरदीन खान का जिन्हें मई 2001 में दलाल से कोकीन खरीदने के आरोप में जुहू से गिरफ्तार किया गया था। वह दिवगंत फिरोज खान के बेटे हैं। उन्हें एक विशेष एनडीपीएस न्यायालय के समक्ष पेश किया गया लेकिन एक दशक से अधिक समय बाद उन्हें सशर्त रिहा कर दिया गया।

वहीं अभिनेत्री मोनिका बेदी ने सितंबर 2002 में उस वक्त सुर्खिया बटोरी थी जब उन्हें पुर्तगाली अधिकारियों ने नकली दस्तावेजों के साथ देश में प्रवेश करते वक्त माफिया डॉन अबू सलेम के साथ पकड़ लिया था।

बॉलीवुड को जून 2009 में उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब अभिनेता शाइनी आहुजा को उनकी नौकरानी के साथ दुष्कर्म के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।

पीड़िता को हालांकि बाद में दुश्मन घोषित कर दिया गया था, लेकिन आहुजा के खिलाफ मामला जारी रहा। उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी जिसके खिलाफ उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय में अपील की थी। वह वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं।

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब फरवरी 2012 में एक पांच सितारा होटल में उन्होंने एनआरआई व्यापारी इकबाल मीर शर्मा के साथ झगड़ा किया था। सैफ को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था बाद में उन्हें जमानत मिल गई और मामला मध्यस्थता अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending