Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सलमान के 50वें जन्मदिन पर जारी होगी बायोग्राफी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की जीवनी 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन की 50वीं सालगिरह पर जारी होगी। एक बयान में कहा गया कि ‘बींग सलमान’ नामक जीवनी के लेखक जासिम खान हैं और इसमें अभिनेता के व्यक्तिगत जीवन और पारिवार के बारे में बताया गया है।

सलमान अभिनीत ‘दबंग’, ‘एक था टाइगर’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये की कमाई का स्तर पार किया है और इस साल उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने भी 200 करोड़ से अधिक की कमाई की। सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने देशभर में 300 करोड़ रुपये कमाए।

प्रतिष्ठित पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे सलमान एक गैर-लाभकारी धर्मार्थ संगठन ‘बीइंग ह्यूमन’ भी चलाते हैं। वर्षो पहले उनकी कार से कुचलकर सड़क किनारे सोते एक गरीब की मौत हो गई थी। उन पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है। वह जमानत पाकर मनोरंजन जगत में बने हुए हैं। देश के इतिहास में पहली बार एक अदालत ने दोषी करार देने के बाद ढाई घंटे के अंदर सलमान को जमानत दे दी। उस दिन एक गरीब की मौत को भूलकर सलमान के प्रशंसक खूब झूमे-नाचे थे।

सलमान का जीवन काफी विवादों से भरा रहा है और इस किताब में उनके व्यक्तिगत जीवन और उसमें रहे विवादों पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें काला हिरन शिकार और हिट एंड रन केस जैसे मामले शामिल हैं। इसके साथ ही इस किताब में उनसे जुड़े कुछ अनसुने और अनजाने तथ्यों को भी साझा किया गया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending