Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सहरियाओं को मतदान के लिए जागरूक करने में जुटी युवाओं की टोली

Published

on

Loading

शिवपुरी, 30 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के शिवपुरी और अशोकनगर जिले में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में एक तरफ जहां राजनेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने में जुटे हैं, वहीं युवाओं की एक टोली ऐसी भी है जो गांव-गांव जाकर सहरिया आदिवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है।

यह टोली मतदाताओं को बता रही है कि उनका एक-एक वोट कितना कीमती है और उसकी विधायक व राज्य सरकार को चुनने में कितनी अहम भूमिका हैं।

शिवपुरी जिले के कोलरस विधानसभा के खतौरा गांव में पहुंची यह टोली आदिवासी बस्ती के युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुगरें को एकत्रित करती है और उन्हें बताती है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आगामी 24 फरवरी को उपचुनाव हो रहे हैं। संविधान ने उन्हें मतदान का अधिकार दिया है। इसका हर हाल में उपयोग करना चाहिए।

मध्य प्रदेश सवरेदय मंडल के संगठन मंत्री और गांधीवादी युवा मनीष राजपूत आदिवासियों के एक-एक सवाल का जवाब देते हैं। खतौरा में रेखा उनसे सवाल करती है कि सरकारें और नेता उनसे तरह-तरह के वादे करते हैं, मगर चुनाव होने के बाद कोई कुछ नहीं करता। इस पर राजपूत उससे कहते हैं, अब वहीं लोग आएं तो उनसे यह सवाल करना कि पिछली बार जो कहा था वह वादा पूरा क्यों नहीं हुआ?

राजपूत के साथ दीपक राज चतुर्वेदी और राजकुमारी एक दिन में आठ से 10 गांव तक पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित और जागृत करने में लगे हुए हैं। वे उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनके समाधान का रास्ता सुझाते हैं।

राजपूत ने आईएएनएस को बताया कि सहरिया आदिवासियों को पानी, रोजगार की समस्या से तो जूझना ही पड़ रहा है, साथ ही शासन की सुविधाएं भी उनसे कोसों दूर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का बड़े वर्ग को लाभ नहीं मिल पाया है, वहीं महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में कुपोषण का शिकार हैं।

इस टोली ने देहरवार, सरखंडी, कोटा नाका, छीपोल, डोंगरपुर, नर्सरी, बैरसिया, मुकंदपुर, मदनपुर आदि इलाकों में एक दिन में पहुंचकर मतदाताओं से सीधे संपर्क किया। मतदाताओं से उन्होंने आग्रह किया कि वे मतदान जरूर करें। विभिन्न दलों द्वारा घोषित उम्मीदवार के बारे में पता करें, वह कैसा है, विकास में उसकी रुचि है या नहीं है, उसका आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। साथ ही उसकी छवि कैसी है। यह सब पता करने के बाद ही संबंधित मतदाता के पक्ष में मतदान करें।

राजपूत और दीपक का मानना है कि आदिवासियों को हमेशा से छला गया है। सरकारों ने वादे किए मगर उस पर अमल नहीं किया। यही कारण है कि आदिवासी आज भी कच्चे मकानों में रहने के लिए मजबूर हैं, योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाया है।

Continue Reading

ऑफ़बीट

मां अपने अवैध संबंधो के कारण अपने बच्चों को गर्म चिमटे से दागा

Published

on

Loading

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति को घर से निकाल दिया और पुरुष मित्र के साथ रहने लगी. दोनों के रिलेशन को लेकर जब बच्चों ने विरोध किया तो महिला ने दोनों मासूमों के साथ हैवानियत की. महिला के कहने पर उसके पुरुष मित्र ने बच्चों को गर्म चिमटे से दागा. पुलिस ने मां और उसके पुरुष मित्र को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

क्या है पूरा मामला?

भुवनेश्वर के मैत्री विहार थाना अंतर्गत महावीर इलाके से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई। महिला के प्रेमी ने दो बच्चों को तीन दिनों तक गर्म चिमटे से प्रताड़ित किया और उनके शरीर के कई हिस्सों पर चिमटे से दागा। यह दरिंदगी बच्चों की मां सुमित्रा महापात्र और उसके प्रेमी गुड्डू नायक ने मिलकर की।

सूचना के मुताबिक, सुमित्रा के 11 साल के बेटे और 15 साल की बेटी ने उसके अवैध संबंध का विरोध किया था, जिसके कारण सुमित्रा के प्रेमी गुड्डू ने उन्हें यह सजा दी। मां और उसके प्रेमी गुड्डू नायक ने मिलकर बेकसूर बच्चों को बंद कमरे में बंद रखा और उन्हें यातनाएं दीं।

बच्चों के पिता प्रसन्न महापात्र 7 महीने से शहर के बाहर रह रहा था, जिसका मौका उठाकर आरोपी प्रेमी गुड्डू नायक महिला के घर आया करता था। बच्चों ने जब इस कृत्य का विरोध किया तब प्यार में अंधी कलयुगी मां और उसके प्रेमी ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।

बच्चों ने किसी तरह अपने पिता प्रसन्न महापात्र से संपर्क किया और उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी पाकर प्रसन्न भुवनेश्वर लौटा और पुलिस में अपनी पत्नी सुमित्रा और गुड्डू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने पर मैत्री विहार पुलिस ने मां को तुरंत हिरासत में ले लिया और कई जगहों पर खोजबीन के बाद आरोपी गुड्डू नायक को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गुड्डू ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गुडू नायक के रूप में हुई है, जो बच्चों की मां का प्रेमी है. दोनों बच्चों को एक बंद कमरे में रखा गया था. गुप्त सूचना के बाद मैत्री विहार पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बचाया. पुलिस ने छापेमारी कर गुडू नायक को गिरफ्तार कर लिया.

 

 

 

 

Continue Reading

Trending