Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

साइकिल चलाने से पर्यावरण ही नहीं शरीर को भी फायदा : पेट्रोलियम मंत्री

Published

on

Loading

भुवनेश्वर, 4 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में सक्षम साइक्लोथॉन को रवाना किया। भुवनेश्वर में स्वास्थ्य और पर्यावरण और पेट्रोलियम पदार्थो के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।

प्रधान ने कहा कि साइकिल चलाने से मात्र ईंधन का संरक्षण और पर्यावरण को ही फायदा नहीं पहुंचता बल्कि इससे आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ वातावरण और समाज का भला करने के लिए ऊर्जा के विभिन्न रूपों का सोच-समझ कर उपयोग और संरक्षण करना चाहिए।

प्रधान ने सभी नागरिकों से खाना पकाने, यातायात, कृषि और उद्योगों में सामान्य और सरल प्रयासों से सीमित पेट्रोलियम पदार्थो का संरक्षण करने की अपील की।

सक्षम साइक्लोथॉन में विभिन्न क्षेत्रों के 10,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए।

उड़ीसा के पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता मिनाती मोहापात्रा, हॉकी खिलाड़ी वी.आर. रघुनाथ, एथलीट अमिय कुमार मलिक, क्रिकेट खिलाड़ी परेश पटेल और मुनाफ पटेल, टेनिस खिलाड़ी पौलोमी घटक और अन्य लोगों ने साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया।

इस दौरान उड़ीसा के फिल्म स्टार मिहिर दास, अनु चौधरी, सब्यसाची मिश्रा और अर्चिता साहू ने भी इसमें हिस्सा लिया।

साइक्लोथॉन में तीन श्रेणियां थीं- सक्षम एलीट रेस (पुरुष-33 किमी, महिला-22 किमी), सक्षम ग्रीन सफर (11 किमी)। यह कलिंगा स्टेडियम से जयदेव विहार छक होते हुए खंदागिरी जाकर उसी रास्ते से वापस लौट आई।

भुवनेश्वर साइक्लोथॉन का आयोजन पेट्रोलियम संरक्षण और अनुसंधान संगठन ने पेट्रोलियम कंपनियों के सहयोग से किया था।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending