IANS News
सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण का समय संदिग्ध : कांग्रेस
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह सामान्य श्रेणी के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए 10 फीसदी आरक्षण के फैसले को मंजूरी देने का स्वागत करती है। हालांकि, कांग्रेस ने इसके समय को लेकर सवाल उठाया, क्योंकि यह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आया है।
राज्यसभा में संविधान (124वां संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, “हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि इसे क्यों अचानक से लाया जा रहा है। यह (संसद का) अंतिम सत्र है..इसके बाद चुनाव है।”
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साढ़े चार सालों के शासन के दौरान विधेयक क्यों नहीं लाई। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार के बाद इस फैसले पर जोर दिया है।
आनंद शर्मा ने कहा, “आप (भाजपा) को संदेश मिला कि आप सही रास्ते पर नहीं हैं। अब (आम) चुनाव करीब है।”
शर्मा ने कहा, “आप एक बड़ा संदेश जल्द हासिल करने जा रहे हैं। यह विधेयक एक ऐसी सरकार द्वारा लाया गया है, जो पहले ही जाने की स्थिति में है।”
आनंद ने सरकार से स्पष्ट करने को कहा कि अगर 10 फीसदी आरक्षण लागू होता है तो किन लोगों को फायदा होगा।
सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने विधेयक को पारित करने के लिए सदन में प्रस्तुत किया।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने वंचितों, पिछड़ों व कमजोर तबकों को शिक्षा, नौकरियों के फायदे मुहैया कराने के मकसद से आरक्षण की अवधारणा का समर्थन किया।
उन्होंने संविधान संशोधन विधेयक को संसद में लाने से पहले सभी पार्टियों को विश्वास में नहीं लेने के लिए सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “इस सरकार की प्रवृत्ति कानून बनाने या संविधान संशोधनों के दौरान संसद का सम्मान नहीं करने व विधायी समीक्षा से बचकर निकलने की है। मैं इसकी निंदा करता हूं। यह लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था का जानबूझकर अनादर है।”
शर्मा ने हर साल दो करोड़ नई नौकरियां सृजित करने के वादे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) में नौकरियों की संख्या 2016-17 के दौरान 11.85 लाख से कम होकर 11.31 लाख हो गईं और उसके बाद 2017-18 में नौकरियों की संख्या 10.88 लाख रह गई।
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने व रोजगार सृजन करने की अपील की।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
प्रादेशिक2 days ago
हरियाणा में प्रदूषण के चलते 5वीं तक के स्कूल बंद, नायब सरकार का फैसला