Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सारा के भाई पर दिल्ली में हमला

Published

on

Loading

नई दिल्ली/फीरोजाबाद/लखनऊ। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा की मौत का रहस्य अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि अब सारा के भाई हर्ष कुमार पर दिल्ली में जानलेवा हमला किया गया। शनिवार रात हर्ष पर जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटनास्थल पर बीच-बचाव के लिए लोगों के इकट्ठा होने के कारण हमलावर वहां से भाग निकले। रविवार दोपहर हर्ष ने तिलक नगर थाने पहुंचकर शिकायत दी है। जिसमें उसने फीरोजाबाद के तेल कारोबारी के बेटे पर हमला करने का आरोप लगाया है। इस जानकारी के बाद हर्ष की मां सीमा सिंह लखनऊ स्थित गोमतीनगर थाने पहुंचीं और अमरमणि त्रिपाठी व उनके बेटे अमनमणि पर पूरे परिवार की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की। सीमा सिंह ने गोमतीनगर पुलिस को हर्ष पर हमले की एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थनापत्र भी दिया।

इसके बाद पुलिस ने हर्ष को मेडिकल जांच के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार पेशे से इंजीनियर हर्ष कुमार दिल्ली स्थित जनकपुरी इलाके में रहता है। हर्ष ने दिल्ली पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह रात करीब साढ़े नौ बजे खाना खाने के लिए जनकपुरी वेस्ट की मार्केट जा रहा था। नजफगढ़ रोड तिलकनगर की तरफ जाते हुए एमसीडी ऑफिस के पास पटरी पर उसे आठ-दस लोगों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी। चीख-पुकार मचाने पर भीड़ आती देख वह हमलावरों के चंगुल से बचकर भाग निकला। हर्ष के मुताबिक इस घटना के बाद वह काफी डर गया था। जिसकी वजह से वह पुलिस को शिकायत किए बिना घर चला गया।

उसने सारी बात लखनऊ में रहने वाली अपनी मां सीमा सिंह को बताया। हर्ष ने शिकायत में फीरोजाबाद के तेल कारोबारी के बेटे मनोज गोयल पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। मनोज गोयल फिरोजाबाद के तेल माफिया का बेटा है और अमरमणि त्रिपाठी के परिवार का बेहद करीबी है। पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

इस जानकारी के बाद शनिवार की रात करीब दो बजे सीमा सिंह गोमतीनगर थाना पहुंची और अमरमणि त्रिपाठी व उनके बेटे अमनमणि पर पूरे परिवार की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की। सीमा सिंह ने गोमतीनगर पुलिस को हर्ष पर हमले की एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थनापत्र भी दिया।
सीमा सिंह का आरोप है कि मनोज गोयल फिरोजाबाद का दबंग है। फिरोजाबाद में उसका एक फार्म हाउस व कई प्रापर्टी हैं। उन्होंने बीती नौ जुलाई को मनोज के ही फार्म हाउस में सारा की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सीमा सिंह ने कहा कि मनोज की पुलिस से अच्छी सेटिंग है। इसलिए फार्म हाउस की तलाशी तक नहीं ली गई।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending