Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सावन के पहले सोमवार पर यूपी के मंदिरो में उमड़ी भीड़

Published

on

mankeshwar mandir

Loading

लखनऊ| सावन महीने के पहले सोमवार पर समूचा उत्तर प्रदेश आज शिवमय हो गया है। राज्य के शिव मंदिरों में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सुरक्षा के मद्देनजर शासन-प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। प्रदेश भर के मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सावन महीने के प्रथम सोमवार पर राज्य के सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्घालुओं ने मंदिरों के अलावा अपने घरों में भी पूजा-अर्चना के लिए विशेष तैयारियां की हैं।

मंदिरों के आस पास पूजा सामग्री जैसे धतूरा, बेल-पत्र, फूल-माला और प्रसाद आदि की दुकानें सज गईं हैं।राजधानी लखनऊ के अलावा काशी (वाराणसी), इलाहाबाद, मथुरा, अयोध्या, आगरा, कानपुर, गोरखपुर सहित पूरे राज्य में सावन के प्रथम सोमवार को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है।लखनऊ के प्रसिद्घ मनकामेश्वर मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, इलाहाबाद में पंडिला महादेव व मनकामेश्वर धाम में सोमवार तड़के से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है। ओम नम: शिवाय के जाप के साथ श्रद्घालु महादेव का दर्शन और अभिषेक कर रहे हैं।

सावन का महीना शनिवार को शुरू हुआ। इस बार इस पवित्र महीने का पहला सोमवार तीन अगस्त, दूसरा 10 अगस्त, तीसरा 17 अगस्त और चौथा 24 अगस्त को पड़ रहा है।सावन महीने के साथ ही कांवर यात्रा भी शुरू हो गई है। प्रदेश भर के प्रमुख शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए श्रद्घालु कांवर लेकर निकल पड़े हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में खासतौर से श्रद्घालु गंगा का पवित्र जल लेकर चढ़ाने जाते हैं।

कांवर यात्रा के मद्देनजर शासन-प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव कांवर यात्रा के लिए लगातार सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिमी उप्र विशेषकर मेरठ और सहारनपुर जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending