Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सिंधिया ने भाजपा को बताया ‘कौरवों की सेना’

Published

on

Loading

अशोकनगर, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सांसद ज्येातिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी को ‘कौरवों की सेना’ बताया। सिंधिया ने जनसभा में कहा, अब यहां प्रचार के लिए ‘कौरवों की सेना’ (भाजपा) आएगी, जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा।

पिपरई कस्बे के मंडी परिसर में आयोजित जनसभा में सिंधिया ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, मुंगावली विधानसभा उपचुनाव का नतीजा अगले विधानसभा चुनाव के नतीतों का संकेत देने वाला होगा। प्रचार में कौरवों की सेना (भाजपा ) आएगी, उससे हमें डटकर मुकाबला करना होगा। मुंगावली और प्रदेश के विकास के लिए मौजूदा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है।

खचाखच भरे मंडी मैदान ने सिंधिया का जोश और बढ़ा दिया। उन्होंने कहा, भाजपा के लोगों ने हमेशा दलितों का अपमान किया है, एक दलित प्राचार्य ने कॉलेज में क्षेत्रीय सांसद को बुलाया तो उनका तबादला कर दिया गया। अभी हाल में विधायक गोपीलाल जाटव को पत्तल में और खुद मंत्री व नेताओं ने चांदी की थाली में खाना खाया। जाटव मेरे परिवार से दादी (विजयाराजे सिंधिया) के समय से जुड़े हुए हैं। यह दलित का अपमान नहीं तो क्या है।

सिंधिया ने कहा, मैं कभी भी कांग्रेस का चश्मा पहनकर न तो राजनीति करता हूं और न ही विकास का आधार पार्टी होती है। मेरे संसदीय क्षेत्र में विकास देखें और मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने मुंगावली को क्या दिया। सिर्फ घोषणाओं से आगे नहीं निकलते हैं वे।

मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के निधन के चलते उपचुनाव होना है। यह उपचुनाव सिंधिया और शिवराज दोनों के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है।

सिंधिया ने प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा, मंदसौर में अपना हक मांगने वाले किसानों पर गोली चलाई जाती है, जिसमें छह किसान मारे जाते हैं, किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चौपट पड़ी हैं, सड़क पर प्रसव हो रहे हैं। मगर शिवराज कह रहे हैं कि प्रदेश बदल रहा है।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending