नेशनल
सिंधिया ने रेलमंत्री को पुरानी मांगें याद दिलाईं
ग्वालियर, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर गुना लोकसभा एवं ग्वालियर-चंबल से संबधित विभिन्न रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के विषय में चर्चा की।
सांसद सिंधिया के ग्वालियर कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. केशव पांडे ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सांसद सिंधिया ने रेल मंत्री को स्मरण कराया कि ताम्बरम, चेन्नई से जोधपुर वाया भोपाल, बीना, अशोकनगर, गुना के मध्य एक नई ट्रेन चलाने की मांग पूर्व में 18 सितंबर 2012, 31 जनवरी 2013 एवं 20 जनवरी 2015 को कर चुके थे, लेकिन अभी तक इसकी स्वीकृति नहीं हो पाई, इस ट्रेन के शुरू होने से राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों का जुड़ाव दक्षिण भारत से हो सकेगा।
सिंधिया ने गोयल से कहा, ग्वालियर-आगरा पैसेंजर ट्रेन को शिवपुरी या गुना तक बढ़ाया जाए, वर्तमान में ये ट्रेन आठ घंटे सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक यार्ड में अनावश्यक रूप से खड़ी रहती है। इसका गन्तव्य बढ़ने से शिवपुरी एवं गुना के हजारों यात्रियों को लाभ होगा। वहीं ग्वालियर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में कम से कम दो बार चलाया जाए, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सुविधा का लाभ मिल सके।
उन्होंने म्याना रेलवे स्टेशन पर भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी और इंदौर- ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ाए जाने की मांग की है।
सांसद सिंधिया ने रेलमंत्री गोयल से झांसी-बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन के फेरे को बढ़ाने की मांग की और बताया कि गुना-ग्वालियर रेल खंड (230 किलोमीटर) एवं विजयपुर-मक्सी रेल खंड (200 किलोमीटर) की स्वीकृति 2015-16 के बजट में की गई थी, उसका कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है, इसे जल्दी शुरू किया जाए।
सिंधिया ने रेलमंत्री से शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री विश्राम कक्ष एवं वीआईपी यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण, अशोकनगर में फुटवरब्रिज के पास एक नए अंडरब्रिज निर्माण और ग्वालियर-गुना रेल खंड के दोहरीकरण को मंजूरी प्रदान करने मांग की।
रेलमंत्री गोयल ने सांसद सिंधिया द्वारा की गई समस्त मांगों पर गंभीरता से विचार कर समाधान करने का आश्वासन दिया। ये मांगें पूरी होने से गुना, ग्वालियर, शिवपुरी व अशोकनगर सहित ग्वालियर-चंबल के लाखों यात्रियों को लाभ होगा।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज