IANS News
सिख तीर्थयात्री नहीं मिल पाए राजनयिक से, भारत ने जताया विरोध
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सिख तीर्थयात्रियों के एक समूह को भारतीय राजनयिक कर्मचारियों से मुलाकात करने से रोकने के बाद भारत ने पाकिस्तान से अपनी नाराजगी जताई है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, तीर्थयात्रियों को भारतीय राजनयिकों और दूतावास संबंधी दल से मुलाकात करने से रोकने के लिए भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
मंत्रालय ने कहा कि धार्मिक तीर्थस्थानों की यात्रा पर द्विपक्षीय समझौते के तहत करीब 1,800 सिख तीर्थयात्री 12 अप्रैल से पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं।
बयान में कहा गया, मानक अभ्यास यह है कि यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के साथ भारतीय उच्चायोग के कांसुलर/ प्रोटोकॉल दल जुड़ा हुआ हो, ताकि उनकी चिकित्सका जैसी चीजों में प्रोटोकॉल कर्तव्य और परमार्श दिया जा सके।
मंत्रालय ने कहा, हालांकि इस साल कांसुलर दल ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों तक अपनी पहुंच से इंकार किया है। दल 12 अप्रैल को वाघा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तीर्थयात्रियों से मुलाकात नहीं कर पाए।
बयान के मुताबिक, भारतीय कांसुलर दल शनिवार को तीर्थयात्रियों से निर्धारित मुलाकात के लिए गुरुद्वारा पंजा साबिह पहुंचा तो उन्हें वहां प्रवेश करने से रोक दिया गया।
बयान में कहा गया, उच्चायोग को भारतीय नागरिकों के लिए बुनियादी परामर्श और प्रोटोकॉल कर्तव्यों को निभाने से रोका गया।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ईवाकुई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड के निमंत्रण पर शनिवार को गुरुद्वारा पंजा साहिब का दौरा करने वाले थे लेकिन उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रास्ते में से ही वापस जाने के लिए कह दिया गया।
बयान में कहा गया, उच्चायुक्त, जो बैसाखी के मौके पर भारतीय तीर्थयात्रियों से मिलने वाले थे उन्हें भारतीय नागरिकों से बिना मिले ही लौटना पड़ा।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख