Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘सिटीलाइट्स’ की एनवाईआईएफएफ में होगी स्क्रीनिंग

Published

on

Loading

अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा अभिनीत ‘सिटीलाइट्स’ फिल्म की स्क्रीनिंग 15वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवाईआईएफएफ) में होगी। इससे उत्साहित फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता का कहना है कि स्क्रीनिंग की तारीख की घोषणा होनी बाकी है। फिल्मोत्सव इस साल चार से नौ मई तक आयोजित होना है।

हंसल ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “एनवाईआईएफए में ‘सिटीलाइट्स’ की स्क्रीनिंग। कुछ प्यारे लोगों द्वारा संचालित एक प्यारा सा फिल्मोत्सव। स्क्रीनिंग की तारीख और समय की घोषणा जल्द होगी।”

‘सिटीलाइट्स’ दीपक सिंह (राजकुमार राव) नामक युवक की कहानी है, जो काम की तलाश में अपनी पत्नी और बच्ची के साथ राजस्थान से मुंबई आने को मजबूर हो जाता है।

फॉक्स स्टूडियोज और महेश भट्ट निर्मित इस फिल्म की पिछले साल धर्मशाला इंटरनेशनल फेस्टिवल (डीआईएफएफ) में भी स्क्रीनिंग हुई थी। यह ब्रिटिश फिल्म ‘मेट्रो मनीला’ का हिंदी रूपांतरण है।

 

प्रादेशिक

बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे

Published

on

By

Loading

मुंबई। बिग बॉस, टीवी सीरियल्स और हिंदी फिल्मों में धूम मचाने के बाद एक्टर एजाज खान अब सियासी अखाड़े में भी कूद गए हैं। एजाज खान ने बीते रोज महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपना पर्चा भरा है। एजाज खान मुंबई के वर्सोवा इलाके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। बीते रोज एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी (ASP) के ध्वज तले अपना नामांकन भरा है।

एजाज खान ने खुद इसकी जानकारी दी है। एजाज ने नामांकन भरते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी का नीला गमछा भी पहना हुआ था।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एजाज़ खान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मुंबई की वर्सोवा सीट पर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन पत्र दाखिल करते दिख रहे हैं। इस दौरान एजाज खान ने हाफ स्लीव टीशर्ट और जैकेट पर आजाद समाज पार्टी का नीला दुपट्टा पहना था।

Continue Reading

Trending