Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सिसोदिया पर उपराज्यपाल कार्यालय के बाहर स्याही फेंकी गई

Published

on

सिसोदिया

Loading

सिसोदिया नई दिल्ली| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सोमवार को उपराज्यपाल नजीब जंग के कार्यालय के बाहर स्याही फेंकी गई। एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सिसोदिया उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद जब मीडिया से बात कर रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उनपर स्याही फेंक दिया।”

सूत्रों के अनुसार, स्याही फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान ब्रृजेश शुक्ला के रूप में हुई। वह करावल नगर का रहने वाला है।

सिसोदिया ने हमले के बाद संवाददाताओं से कहा, “हम स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष सिर्फ स्याही पर काम करने में जुटा हुआ है। यह भाजपा और कांग्रेस की सस्ती राजनीति है।”

सिसोदिया फिनलैंड से लौटने के बाद उपराज्यपाल जंग से मिलने गए थे। वह शैक्षिक संरचना के अध्ययन के सिलसिले में फिनलैंड गए हुए थे।

जंग ने शुक्रवार को सिसोदिया को फिनलैंड में एक फैक्स भेजकर उनसे राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप की वजह से जल्द लौटने को कहा था।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending