Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सीईएस 2019 : एलियनवेयर ने सबसे पतला 17 इंच गेमिंग लैपटॉप उतारा

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिस्को, 7 जनवरी (आईएएनएस)| डेल की सहयोगी कंपनी एलियनवेयर ने सीईएस 2019 में सबसे पतला और सबसे हल्का 17 इंच का नोटबुक एलनवेयर एम17 लांच किया है। एलियनवेयर एम17 अपने पूववर्ती की तूलना में 40 फीसदी हल्का है और इसका वजन केवल 2.6 किलोग्राम है।

डेल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह एपिक सिल्वर और नेबुला रेड रंगों में उपलब्ध होगा। इसमें मैगनीशियम और एलॉय जैसे प्रीमियम सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह हल्का होने के साथ ही मजबूत भी है।

यह लैपटॉप 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई9के प्रोसेसर्स के साथ एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 2080 मैक्स-क्यू ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (जीपीयूज) से संचालित होता है।

एलियनवेयर एम17 से पहले कंपनी ने हाल ही में एलियनवेयर एम15 लांच किया था, जिसे गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

एम15 को हाई-ग्राफिक गेम्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें 8वीं पीढ़ी के इंटेल आई5/आई7 और अब आई9 सीपीयूज लगे हैं और डायनेमिक सीपीयू ओवरक्लॉकिंग के साथ एनवीडिया के जीफोर्स आरटीएक्स 20 सीरीज के ग्राफिक्स हैं।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending