Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सीईएस 2019 : एसर ने नए स्विफ्ट 7 नोटबुक से पर्दा हटाया

Published

on

Loading

लास बेगास, 7 जनवरी (आईएएनएस)| ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एसर ने सोमवार को यहां सीईएस 2019 में नए पतले और हल्के स्विफ्ट 7 (एसएफ714-52टी) नोटबुक पर से परदा हटाया है, जो प्रीमियम चेसिस से लैस है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस का बेहद पतला बेजल इसे वर्चुअल बॉर्डरलेस बनाता है और इस 14 इंच के स्क्रीन आकार वाली नोटबुक को स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 फीसदी है।

एसर इंक के महाप्रबंधक (कंज्यूमर नोटबुक, आईटी प्रोडक्ट्स बिजनेस) जेसी होउ ने कहा, “92 फीसदी के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ एसर ग्राहक एक कांपैक्ट, पतले और हल्के नोटबुक के साथ अधिक उत्पादक बन सकेंगे। इसे साथ में ले जाना बिल्कुल आसान है।”

इस नोटबुक में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) लगाया गया है और इसका वजन महज 890 ग्राम है।

इंटेल के उपाध्यक्ष (क्लाइंट कंप्यूटिंग) क्रिस वाकर ने कहा, “हमने समृद्ध यूजर एक्सपीरिएंस और बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए नवीनतम 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स को डिजायन किया है। यह एक फैनलेस डिजायन है।”

स्विफ्ट 7 में नवीनतम 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7-8500 वाई प्रोसेसर के साथ 512 जीबी तक का फास्ट पीसीआई एसएसडी स्टोरेज, 16जीबी तक का एलपीडीडीआर3 रैम और 10 घंटों की बैटरी लाइफ है।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending