IANS News
सुपर कप : ईस्ट बंगाल को 4-1 से हराकर बेंगलुरू बना चैम्पियन
भुवनेश्वर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की उपविजेता बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की बदौलत आई-लीग क्लब ईस्ट बंगाल को 4-1 से हराकर सुपर कप टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया।
कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरू के लिए राहुल भेके एवं मीकू ने भी एक-एक गोल दागा जबकि ईस्ट बंगाल के लिए एकमात्र गोल स्ट्राइकर अंशुमान क्रोमाह ने किया। मीकू को टूर्नामेंट का सबसे अच्छा खिलाड़ी चुना गया।
बड़ी संख्या में मौजूद दोनों टीमों के समर्थकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की और मैच में शुरुआती बढ़त बनाने का प्रयास किया।
बेंगलुरू के उदांता सिंह ने 16वें मनिट में राहुल भेके के लिए गोल करने का शानदार मौका बनाया लेकिन भेके गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।
मैच के 27वें मिनट में ईस्ट बंगाल के स्ट्राइकर अंशुमान क्रोमाह ने गोल दागकर अपनी टीम को पहले बढ़त दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद बेंगलुरू खेल में गिरावट आई। इसका फायदा ईस्ट बंगाल ने उठाना चाहा।
ईस्ट बंगाल ने गेंद पर नियंत्रण बनान शुरू कर दिया, इसके बावजूद मैच के 39वें मिनट में राहुल भेके ने बेंगलुरू को बराबरी का गोल दिलाया। भेके ने कॉर्नर पर शानदार हेडर मारकर यह गोल किया।
मैच के 42वें मिनट में विक्टर पेरेज को बेंगलुरू को बढ़त दिलाने का शानदार मौका मिला। वह गोलकीपर को छकाने में कामयाब हो गए लेकिन गेंद को गोलपोस्ट के बाहर मार बैठे।
पहला हाफ समाप्त होने से कुछ देर पहले (45वें मिनट) ईस्ट बंगाल के समद अली मलिक ने बेंगलुरू के सुभाशीष बोस को मुक्का मारा जिसके कारण उन्हें रेड कार्ड दिया गया और बंगाल की टीम को पूरे मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।
दूसरे हाफ में बेंगलुरू ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और 10 खिलाड़ियों से खेल रही ईस्ट बंगाल पर लगातार दबाव बनाया।
इस दबाव का फायदा बेंगलुरू को 68वें मिनट में मिला जब सुभाशीष द्वारा दिग गए क्रॉस पर बंगाल के खिलाड़ी गुरविंदर सिंह का हाथ लग गया जिसके कारण बेंगलुरू को पेनाल्ट दी गई।
कप्तान सुनील छेत्री ने कोई गलती नहीं की और पेनाल्टी से गोल करके अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके दो मिनट बाद ही (70वें मिनट) मीकू ने बॉक्स के अंदर से दमदार गोल करके बेंगलुरू की बढ़त को 3-1 कर दिया।
मैच के अंतिम क्षणों में भी बेंगलुरू ने अपना आक्रमण जारी रखा और छेत्री ने 90वें मिनट में हेडर से मैच का अपना दूसरा गोल दागकर 4-1 से बेंगलुरू की जीत सुनिश्चित कर दी।
मैच में दो गोल करने के लिए सुनील छेत्री को हीरो ऑफ द मैच चुना गया। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मीकू को हीरो ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे