Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

‘सुपर-30’ विश्व के 3 प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल

Published

on

Loading

पटना| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित ‘सुपर-30’ संस्थान का नाम विश्व के तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में शामिल किया गया है। जापान के एक मीडिया समूह ‘आसाही शिनभून’ ने गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर-30 को शिक्षा के क्षेत्र के तीन प्रतिष्ठित संस्थान में शामिल किया है। इनमें सुपर 30 के अलावा जापान का प्रमुख शिक्षण संस्थान ‘जापान एजुकेशनल क्लब’ और फ्रांस का एक शिक्षण संस्थान शामिल है।

जापानी मीडिया समूह के मुताबिक, आनंद आर्थिक परेशानियों की वजह से कैंब्रिज विश्वविद्यालय में चयन होने के बावजूद उसमें दाखिला नहीं ले पाए थे। इसी बात ने उन्हें गरीब बच्चों के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया। बाद में उन्होंने समाज के कमजोर तबके के बच्चों के लिए सुपर-30 की स्थापना की।

आनंद ने सुपर-30 की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह संस्थान के बच्चों की मेहनत का नतीजा है। मैं तो केवल उनका मार्गदर्शन करता हूं।” उन्होंने इसके लिए जापानी मीडिया संस्थान को धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि सुपर 30 पर विभिन्न चैनल वृत्तचित्र भी बना चुके हैं। मिस जापान और प्रसिद्घ अभिनेत्री नोरिका यूजीवारा भी सुपर-30 का दौरा कर चुकी हैं। वर्ष 2010 में टाइम पत्रिका ने इस संस्थान को ‘बेस्ट स्कूल ऑफ एशिया’ का दर्जा दिया था।

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending