Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सुशासन दिवस को लेकर कोई फैसला नहीं : गोवा

Published

on

Loading

पणजी| गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने क्रिसमस (25 दिसंबर) को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना और भाजपा के विवादित व कड़े आदेश का उल्लंघन करते हुए कहा है कि इसने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।

निर्दलीय विधायक विजय सरदेसाई के यह पूछे जाने पर कि क्या गोवा सरकार 2015 और आगे के सालों में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। पारसेकर ने इस पर कहा, “इस मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने पिछले साल दिसंबर में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने की पहल की थी।

इसके तहत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा शासित राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यो की जानकारी देने तथा केंद्र सरकार की तरफ से तैयार किए गए प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा था।

यह कदम केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उस कोशिश के तुरंत बाद उठाया गया था, जिसमें 25 दिसंबर को स्कूल खोलने और सभी छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही गई थी। इस पहल की देशभर में विशेषकर विपक्षी पार्टियों ने निंदा की थी और उनका कहना था कि भाजपा नीत गठबंधन सरकार ईसाइयों की भावना को चोट पहुंचा रही है, जो इस दिन क्रिसमस मनाते हैं।

इस दबाव के कारण भाजपा नीत गोवा की गठबंधन सरकार ने सुशासन दिवस के एजेंडे का त्याग कर दिया और पारसेकर ने 2014 के 25 दिसंबर को सुशासन दिवस नहीं मनाया था। गौरतलब है कि इस राज्य में ईसाइयों की आबादी 26 फीसदी से अधिक है।

पारसेकर ने कहा था, “हमने अपने सर्वोच्च कमान को इसकी जानकारी दी है कि हम 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाने में सक्षम नहीं हैं। लेकिन हम इसे 25 दिसंबर से पहले या बाद में मनाएंगे।”

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending