Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सुषमा के खिलाफ आरोप बेबुनियाद : जेटली

Published

on

नई दिल्ली,केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली,ललित मोदी,मंत्री सुषमा स्वराज

Loading

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां कहा कि ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं, और लिए गए सभी निर्णयों के लिए सरकार की एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

जेटली ने यहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे मंत्री फैसले लेने में सक्षम हैं और इन सभी निर्णयों की सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट कर दूं कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने बयान दे दिए हैं। उन्होंने नेक इरादों के साथ अपना काम किया। इस मामले में पूरी सरकार और पार्टी की यही राय है।” जेटली ने इस बात की भी पुष्टि की कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ 16 मामलों में से 15 में नोटिस जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा, “ईडी ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कई मामले निर्दिष्ट किए हैं..उनमें से कई मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस, ईडी के अर्ध-न्यायिक कामकाज हैं।” जेटली ने ललित मोदी को ब्लू कार्नर नोटिस पर स्पष्ट किया कि ब्लू रंग को लेकर भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा, “राजस्व खुफिया विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर ललित मोदी को 2010 में एक हल्का ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया था और वह नोटिस अभी भी बरकरार है।” सुषमा स्वराज आईपीएल के विवादास्पद पूर्व प्रमुख को मदद पहुंचा कर विवादों में हैं।

सुषमा ने कहा है कि उन्होंने ललित मोदी की तब मदद की, जब मोदी ने पिछले जुलाई में उनसे संपर्क किया और कहा कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है और पुर्तगाल में उसकी सर्जरी होने वाली है। ललित मोदी वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद 2010 से लंदन में हैं।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending