Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सुहागरात में ये 5 काम करते हैं नवविवाहित जोड़े, आखिरी काम करना जाते हैं भूल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। शादी की पहली रात हर नवविवाहित जोड़े के लिए खास होती है। इस दिन नवविवाहित जोड़ों के मन में एक-दूसरे के प्रति बेहद असमंजस्य होता है। वे दोनों ये सोचते है कि पहले कैसे बात करें, इसके बाद क्या करें, और कई तरह के तमाम सवाल।

Image result for first nightखैर! आज हम आपको नवविवाहितों की पहली रात से जुड़ी कुछ ऐसी ही 5 समस्याओं से रूबरू करवाने जा रहे हैं। जो अक्सर हर दूल्हा-दुल्हन के साथ पहली रात को देखी जा सकती है-

पहली रात भारी-भरकम कपड़ों का बोझ-

शादी में पहने हुए कपड़े एकदम भारीभरकम होते है और आरामदायक भी नहीं होते है। दुल्हन बहुत सारे गहने और लहंगा पहने हुए रहती है। जिसे संभाल के रखना बहुत ही मुश्किल होता है, इसलिए जैसे ही अपने कमरे पहुचते है सबसे पहले अपने इन भारी भरकम कपड़ो और ज्वेलरी छुटकारा पाते है। दुल्हन को तो अपना जूडा खोलने में बहुत देर लग जाती है क्योकि उसमे बहुत सारे पिन लगे होते है।

Image result for first night

बातों में बीतती है पहली रात-

शादी के आसपास के दिनों में बहुत ज्यादा बिजी होने की वजह से अक्सर लड़का और लड़की एक दूसरे से बात करने के लिए टाइम नहीं निकाल पाते है इसलिए अक्सर यह देखा गया है की शादी की पहली रात को लोग सिर्फ बात करते हुए ही बिताते है।

Image result for first nightएक-दूसरे को देते है गिफ्ट-

ऐसा अक्सर होता है की शादी की पहली रात दूल्हा अक्सर अपनी दुल्हन को कोई ना कोई गिफ्ट जरुर देता है। आजकल तो लड़कियां भी इस चीज में पीछे नहीं है।

Image result for first nightप्यार से नहीं बल्कि थकान की वजह से सो जाते हैं नवविवाहित जोड़े-

Image result for couple sleep at wedding nightहमारे समाज में शादी की प्रोसेस बहुत ही लम्बी और थकान भरी होती है। जिन्हें निभाते निभाते दूल्हा और दुल्हन इतना ज्यादा थक जाते है की कमरे तक पहुँचते पहुँचते उन्हें नींद आने लगती है। इसलिए ज्यादातर कपल एक दूसरे के आराम को ध्यान में रखते हुए सो जाते है।

 

सबसे आखिरी काम, संबंध बनाना भूल जाते हैं नवविवाहित जोड़े-

ऐसा ज्यादातर लोगो के साथ कम ही होता है कि शादी की पहली रात ही दोनों के मध्य सम्बन्ध बन पाए। कुछ अनचाहे कारणों और शर्म के कारण अक्सर लोग पहली रात को सो जाते है और फिर अपनी पहली सुबह का इंतजार करते रहते है।

Image result for couple sleep at wedding night

 

ऑफ़बीट

SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद

Published

on

Loading

मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.

कौन हैं समय रैना?

समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.

समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.

Continue Reading

Trending