खेल-कूद
सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट-2018 लांच
नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मध्यम क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बुधवार को सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट-2018 के पहले संस्करण को लांच किया।
यह दो दिवसीय आयोजन अगले साल आठ और नौ फरवरी को स्विट्जरलैंड में होगा। इसमें दो मैच होंगे।
इस पहल की शुरुआत वीजे स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह और ऑलस्फेयर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अखिलेश बहुगुणा द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
इस दो दिवसीय आयोजन में श्रीलंका के महेला जयवर्धने, लासिथ मलिंगा, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, आस्ट्रेलिया के माइकल हसी, दक्षिण अफ्रीका के ग्रैम स्मिथ, जैक कालिस, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, नाथन मैक्लम, ग्रांट एलियट, इंग्लैंड के मोंटी पानेसार और ओवैस शाह मौजूद जैसे कई क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद होंगे।
इस मौके पर सहवाग ने कहा, इस समारोह के आयोजन के लिए विजय और अखिलेश को बधाई। मैं एक अलग प्रारूप वाले खेल का अनुभव हासिल करने, पुराने दोस्तों से मिलने और सेंट मोरिट्ज की सुंदरता का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे क्रिकेट में एक नया आयाम जुड़ेगा और क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए हमारे पास नई चीज होगी।
कैफ ने कहा, मैं इस विचार और बर्फ पर क्रिकेट खेलने का अवसर मिलने की बात से काफी उत्साहित हूं। मैंने विश्व भर में कई जगह क्रिकेट खेली है। विभिन्न संस्कृतियों और परिस्थितियों को देखा है। इस आइस क्रिकेट के विचार में हम खेल के सूची में एक अन्य रोमांचक प्रारूप को शामिल कर पाएंगे।
आईस क्रिकेट की शुरुआत अंग्रेजों के द्वारा की गई थी, जो पिछले 25 साल से सेंट मोरिट्ज की बर्फ से जमी झील में खेला जाता रहा है।
वीजे स्पोर्ट्स के विजय ने कहा, क्रिकेट को हमेशा से एक धर्म के रूप में माना जाता रहा है। आईसीसी से मंजूरी के साथ सेंट मोरिट्ज आइस क्रिकेट दुनियाभर में खेल के शौकीनों के लिए मनोरंजन का नया साधन बनने की संभावना से संपन्न है।
खेल-कूद
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।
टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।
माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री
उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एक ही थाली में खाकर लूट-खसोट करते हैं कांग्रेस, कम्युनिस्ट, झामुमो व राजद वालेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा