बिजनेस
सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाइयों पर बंद (साप्ताहिक समीक्षा)
मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| बीते हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों में हल्की तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ, हालांकि इस सप्ताह यह इस स्तर से नीचे आ गया था। वहीं, हल्की बढ़त के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाइयों पर बंद हुए। बीते हफ्ते, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 97.02 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 34,153.85 पर बंद हुआ। निफ्टी 28.15 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 10.558.85 पर बंद हुआ। दोनों ही अब तक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए।
वहीं, बीएसई का मिडकैप सूचकांक 247.63 अंकों या 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 18,070.03 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 474.20 अंकों या 2.47 फीसदी की तेजी के साथ 19,704.92 पर बंद हुआ।
सोमवार को सेंसेक्स 244.08 अंकों या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 33,812.75 पर बंद हुआ और निफ्टी 95.15 अंकों या 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 10,435.55 पर बंद हुआ। मंगलवार को बाजार में मिला-जुला रुख रहा और सेंसेक्स 0.49 अंकों की गिरावट के साथ 33,812.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.65 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 10,442.20 पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स 18.88 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 33,793.38 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 1 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 10,443.20 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 176.26 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 33,969.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 61.60 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुआ।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 184.21 अंकों या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 34,153.85 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 54.05 अंकों या 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 10,558.85 पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.21 फीसदी), यस बैंक (5.71 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.12 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.01 फीसदी), कोल इंडिया (5.99 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.7 फीसदी)।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एचडीएफसी बैंक (0.52 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (0.6 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.45 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.07 फीसदी), इंफोसिस (2.62 फीसदी), मारुति सुजुकी (3.06 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.24 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.37 फीसदी)।
व्यापाक आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर, मांग में तेजी और मुद्रास्फीति के दबाव में कमी के कारण देश के सेवा क्षेत्र में दिसंबर में तेजी दर्ज की गई। प्रमुख व्यापक आर्थिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली। मौसमी समायोजित निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआई व्यापार गतिविधि सूचकांक के मुताबिक, सेवा क्षेत्र में दिसंबर में तेजी लौट आई है, जिसमें सूचना, संचार और वित्त तथा बीमा क्षेत्र के कारोबार में वृद्धि का मुख्य योगदान रहा।
इसके बाद, मौसमी समायोजित सूचकांक बढ़कर दिसंबर में 50.9 हो गई है, जोकि नवंबर में 48.5 थी। इस सूचकांक में 50 से ऊपर का अंक तेजी का और 50 से कम अंक मंदी का द्योतक है।
वैश्विक मोर्चे पर, चीन के विनिर्माण क्षेत्र में दिसंबर में हल्की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को जारी आधिकारिक पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) के मुताबिक यह गिरकर 51.6 पर आ गया, जबकि नवंबर में यह 51.8 था। वहीं, आधिकारिक गैर-विनिर्माण पर्चेचिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) बढ़कर तीन महीनों के उच्च स्तर 55 पर पहुंच गया, जबकि नवंबर ें यह 54.8 पर था।
बिजनेस
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’