खेल-कूद
सेमीफाइनल से पहले ड्रेसिंग रूम आराम का माहौल : बांग्लादेशी कोच
बर्मिघम, 14 जून (आईएएनएस)| महत्वपूर्ण सेमीफाइनल से पहले बांग्लादेश के कोच चंडिका हथारुसिंघा ने कहा है कि टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल शांत है और खिलाड़ी बिना किसी दबाव के आराम से हैं। बांग्लादेश को गुरुवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा विजेता भारत से भिड़ना है।
कोच ने इस मैच को 2015 में इसी टूर्नामेंट में मिली हार के बदला लेने वाले मौके के रूप में देखने से मना कर दिया।
बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार ने बुधवार को कोच के हवाले से लिखा है, बदले की भावना की कोई बात नहीं है। यह भारत के खिलाफ अच्छा खेल खेलने की बात है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, टीम का माहौल बेहद अच्छा है। हम किसी तरह के दबाव में नहीं हैं। हम मैच पर ध्यान दे रहे हैं। मैंने टूर्नामेंट से पहले ही कहा था कि हम इस टूर्नामेंट में जो भी हासिल करेंगे वह बड़ा होगा। हमने जो हासिल किया है उससे हम खुश हैं।
कोच ने कहा, हर किसी के लिए, कोचिंग स्टाफ के लिए भी यह पहला मौका है और हमारा लक्ष्य अपना खेल खेलना है। यह सिर्फ बड़ा मैच नहीं है बल्कि बड़ा मौका है। इसलिए टीम के अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के लिए मेरा संदेश यह ही है कि मैदान पर जाकर मौके का फायदा उठाएं।
कोच ने माना कि उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं किया है।
उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि हम अपनी एक ही रणनीति पर हर मैच में टिके रहे। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। लेकिन हम अभी भी अपनी शुरुआती सोच के साथ हैं जिसके तहत हमने सोचा था कि हम खिलाड़ी को भरपूर मौका देंगे। सब्बीर रहमान को कम मौके मिले और वह ज्यादा के हकदार हैं।
कोच ने संकेत दिए हैं कि गुरुवार को होने वाले मैच में टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
उन्होंने कहा, हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती टीम संयोजन की होती है। हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी योग्यता है। हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।
कोच ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में हमने विदेशों में अच्छा करने का लक्ष्य बनाया था।
उन्होंने कहा, अगर आप हमारे प्रदर्शन को देखेंगे तो हमने पिछले दो साल में धीरे-धीरे सुधार किया है। विश्व कप हमारे लिए टनिर्ंग प्वांइट रहा है। हम इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। इसके बाद हमने विदेशों में अच्छा खेलने का लक्ष्य बनाया। पिछले कुछ वर्षो में हम अच्छा कर रहे हैं।
कोच ने कहा, हम आत्मविश्वास से भरपूर हैं। हम विपक्षी के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
खेल-कूद
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।
33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।
ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल