Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सैमसंग ने नए एसएसडी ड्राइव लांच किए

Published

on

Loading

 गुरुग्राम, 23 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय बाजार में अपने सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने बुधवार को ‘सैमसंग 970 इवो प्लस’ लांच किया, जोकि कंपनी का नवीनतम नॉन-वोलाटाइल मेमोरी एक्सप्रेस (एनवीएमइ) है, जो 2 टीबी तक के स्पेस के साथ है।

  कंपनी ने इसे आईटी, टेक और गेमिंग उद्योग को ध्यान में रखकर लांच किया है, ताकि पीसीज पर गहन वर्कलोड को आसानी से हैंडल किया जा सके। इनमें सैंमसंग की पांचवी पीढ़ी की वर्टिकल (वी)-एनएएनडी प्रौद्योगिकी है। ‘970 इवो प्लस’ 4के कंटेट एडिटिंग, 3डी मॉडलिंग और सिमुलेशन के साथ ही हेवी गेमिंग जैसे भारी टास्क के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

ये स्टोरेज डिवाइस 250 जीबी, 500 जीबी और 1 टीवी की क्षमता में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 6,479 रुपये, 9,359 रुपये और 17,999 रुपये हैं, जबकि इस डिवाइस का 2 टीबी वेरिएंट अप्रैल में 35,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आईटी और मोबाइल एंटरप्राइज कारोबार) सुकेश जैन ने कहा, “हमारे द्वारा पेश एसएसडी का उन्नत संस्करण तेज प्रदर्शन, असाधारण मजबूती, अद्वितीय विश्वसनीयता के साथ बेहतर ऊर्जा दक्षता जैसे फीचर्स का वादा करता है।”

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending